सालों से कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने जुटे हैं जिला महामंत्री चुम्मन साहू, मजबूत दावेदार के रुप में हो रही चर्चा
सड़क चिरकारी =:आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है। इसी कड़ी में कांग्रेस में भी खुज्जी विधानसभा से मजबूत दावेदारों की चर्चा हो रही है। इन सब में जिला महामंत्री चुम्मन साहू का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। श्री चुम्मन साहू की सक्रियता, नेतृत्व क्षमता, अनुभव, मिलनसार व्यक्तित्व, और खुज्जी क्षेत्र के विकास के लिए जुझारुपन है।
जिला महामंत्री चुम्मन साहू आज भी वे धार्मिक, समाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देकर जनता से मेल मुलाकात करते रहते हैं। सुख दुख के अवसर पर शामिल होकर संबंधो को आत्मीय प्रगाढ़ता प्रदान करते है।श्री चुम्मन साहू को ऐसे नेता के रुप में जाना जाता है जो खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दमदारी से बात रखते है। बता दे कि श्री चुम्मन साहू के पास कार्यकर्ताओं व समर्थकों की फौज है। खुज्जी विधानसभा की जनता उन्हें जनसेवक के रूप में पहचानती है। ऐसे में वे मजबूत दावेदार के रुप में उभर कर सामने आ रहे है।
भाजपा सरकार के खिलाफ रहते मुखर, भूपेश सरकार की नीतियों को पहुंचा रहे जन-जन तक है
जिला महामंत्री चुम्मन साहू के विभिन्न आयोजनों में शामिल होते है और मोदी सरकार की वादा खिलाफ नाकामियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते है। खुज्जी के हक के लिए हमेशा मुखर रहते है। इसके अतिरिक्त भूपेश सरकार की उपलब्धियों व जन कल्याणकारी नीतियों से जनता को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ पहुंचाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.