मोहला-मानपुर-चौकी के प्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने लिया प्रथम बैठक
कड़ी मेहनत छग राज्य में नए जिले के कांग्रेस संगठन को बनाएंगे सर्वश्रेष्ठ:अनिल मानिकपुरी
मोहला- कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी विगत दिवस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानपुर तथा मोहला के ब्लॉक कांग्रेस बैठक में शामिल हुए। मानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से जिला अध्यक्ष का स्वागत किया पश्चात विश्राम भवन में कांग्रेस कमेटी की बैठक आहूत की गई जहां वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया तथा नव जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का मोहला मानपुर विधानसभा तथा समस्त कार्यकर्ता को तरफ स्वागत किया तथा हर परिस्थिति में संगठन के निर्देशानुसार कार्य करने के लिए सबको प्रेरित किया।
शीर्ष संगठन का धन्यवाद एक सामान्य कार्यकर्ता को बनाया जिला अध्यक्ष
अनिल मानिकपुरी ने जिला अध्यक्ष के नए दायित्व के लिए पीसीसी, एआईसीसी तथा संगठन को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा की एक सामान्य कार्यकर्ता को सम्मान केवल कांग्रेस पार्टी दे सकती है उन्होंने मुझे जो जिम्मा सौंपा है उसे मैं आप सबके सहयोग से बखूबी निभाऊंगा।
मेहनत कर राज्य में नए जिले के संगठन को बनाएंगे सर्वश्रेष्ठ
अनिल मानिकपुरी ने सर्वप्रथम स्वागत के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा की मनोनित तथा निर्वाचित राजनीतिक जीवन के एक लंबे अनुभव के बाद मैं दावे के साथ कहता हूं की मेहनत के दम पर ही सफलता पाई जा सकती है। मेरी आदत है की मैं कार्यकर्ताओं से बहुत काम लेता हूं और मेरे कार्यकर्ता निष्ठा से संगठन का कार्य करते है। मैं संगठन के लिए आपसे पूरे दिन रात का केवल 2 घंटे चाहता हूं जिसमे आप संगठन को वक्त दें तो हम निश्चित ही मजबूत हो जायेंगे। हम सभी सामुहिक मेहनत करेंगे और निश्चित ही राज्य स्तर में नवीन जिला के संगठन को सर्वश्रेष्ठ बनाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, तेजकुंवर नेताम, संजय जैन, लच्छू साबले, नोहरु कुमेटी, मीना मांझी, दिनेश शाह मंडावी, सईदा खान, सुजान पूरामे, घसीया नाग, सुरजीत सिंह ठाकुर, अब्दुल खालिक खान, राजेंद्र चक्रधारी, कपिल कोमरे, चेतन साहू, परदेशी भूआर्य, नारद कचलाम, लगनू चंद्रवंशी, बालचंद कोरेटी, मन्नू राणा, नाजुक तारम, रामप्रसाद घवड़े, बस्तर सलाम, रामेंद्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, पन्ना ध्रुव सहित कांग्रेस के जोन, सेक्टर, बूथ तथा कार्यक्रतागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.