जिला सिवनी मध्यप्रदेश रजनीश सिंह का गांव गांव में भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
सी. एन. आई. न्यूज सिवनी /केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर रजनीश/हरवंश सिंह अपने 4 दिवसीय मंडला दौरे में 2 दिवसीय दौरे के दौरान चौरापाठा,सुकतरा,जोहरीटोला,चिखलाटोला,गंगाटोला,साॅवरी, बिछुआ,माल,परटोला,सुंदरी,खापा, खैरलांजी, साली वाड़ा,म्वारी,देहवानी,किमाची, पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रम स्थलों में पूर्व विधायक का स्वागत बाजे गाजे और फटाके के साथ किया गया। उनके आगमन की खबर पाते ही गांव के लोग आयोजित कार्यक्रम स्थल में संख्या में पहुंच जाते है। जहां रजनीश सिंह कार्यकर्ताओ की बैठक में संगठन पहलुओं पर चर्चा करते हैं तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता से सुनते हैं तथा बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता और ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में भारी मतों से आपके आशीर्वाद से सरकार बनेगी। सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाएं जैसे महिलाओं को 1500/-प्रतिमाह, बिजली बिल माफ और 200 यूनिट पर आधा बिल, किसानों का कर्ज माफ,500/- में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंषन बहाली तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण पर पहल करने की बात कही। विभिन्न आयोजित स्थलों पर अन्य राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।इस मौके पर उपस्थित रहे हैं। *छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.