जिला सिवनी मध्यप्रदेश
बिना पंजीयन व्यापार,खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कुंदा,रसगुल्ला के लिए नमूने,
सी एन आई न्यूज शिवनी 24 अगस्त 2023 - राखी त्यौहार पर मिठाइयों तथा मावे की खपत बढ़ने के कारण खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम के द्वारा सतत निगरानी एवं सघन निरीक्षण कार्य किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में कमिश्नर खाद्य सुरक्षा डॉ.सुदाम खाड़े के आदेशानुसार एवम कलेक्टर क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में आज कृष्णा लॉन से बड़ी मात्रा में छैने के रसगुल्ला बनाते पाए जाने पर खाद्य कारोबारकर्ता मनोज सिंह ठाकुर से छने के रसगुल्ला एवम पनीर का नमूना, दिनाँक 23/08/23 को छूई स्थित राजकुमार ठाकुर से कुंडा, मोहगांव स्थित घनश्याम ठाकुर से मावा, कोमल मावा भण्डार से मावा एवम् बिना पंजीयन व्यापार करना, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 58,56 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। *ब्यूरो रिपोर्ट - छब्बी लाल कमलेशिया*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.