जिला सिवनी मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल पाकर खिले बच्चों के चेहरे
भोंगाखेडा में हुआ साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सी. एन. आई. न्यूज सिवनी
भोंगाखेडा:- विद्यालय और विद्यार्थियो को जोड़े रखने के लिए शासन की ओर से नित्य नई योजनाएं चलाई जाती हैं।इनमें से एक शासन की महत्वपूर्ण और सुविधाजनक योजना जिसमे दूरदराज से विद्यार्थी अध्ययन हेतु विद्यालय आते हैं उनके आगमन को सुगम करने के लिए और लर्निंग लॉस को कम करने के लिए निःशुल्क सायकल वितरण योजना है। विद्यार्थियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है इसी तारतम्य में आज शासकीय माध्यमिक शाला भोंगाखेड़ा में सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रभारी प्रधान पाठक श्री संजय तिवारी ने बताया कि सत्र 2022-23 में अध्यनरत बच्चों हेतु निशुल्क साइकिल महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी से 19 सायकिले प्राप्त हुई जिन्हें आज पालकों और पालक शिक्षक संघ के सदस्यों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को वितरित किया गया। शाला में सोनाडोंगरी, चोरगरथिया एवम छुहाई गांव से विद्यार्थी अध्ययन हेतु आते हैं साइकल मिलने से सभी बच्चे प्रसन्न हो उठे और उन्होंने नियमित शाला आने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक श्री संतकुमार तिवारी, श्रीमती कीर्ति भलावी, श्रीमती मीना सेन,राजेश्वरी जंघेला,ममता राजपूत, मंजूलता राय, अरविंद कुंजाम और ग्रामवासी एवम पालकगण उपस्थित थे। छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.