मोहला मंडल के कार्यकर्तो की बैठक
विजयपुर में सम्पन्न।
मोहला मानपुर वि.स. भाजपा से घोषित प्रत्याशी संजीव शाह जी विजयपुर मंदिर के मांदंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की । मांगा मां से जीत का आर्शीवाद। कार्यकर्ताओ ने संजीवशाह का किया आत्मीय स्वागत।
बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेसी नेताओ द्दारा फैलाये जा रहे दुषप्रचार से बचे। गलत बातो का मुंहतोड जवाब देवे। छ़ग़मे भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
मोहला मे जिले के कार्यलय व अन्य सुविधाओ को क्षेत्रवासियो की मंशानूरूप यथावत रखा जायेगा।
अन्यत्र ले जाने की बात कही जा रही है। वहनिराधार है। मिथ्या है।
मोहला मानपुर वि.स की जनता के मंशानूरूप विकास की गति को तेजी से आगे बढाया जावेगा। पुल पुलिया सडक, पर्यटन शिक्षा,स्वास्थय, जिले के स्थानीय बेरोजगारो को नौकरी मे प्राथमिकता दिया जावेगा । मानपुर मे अन्तराष्ट्रीय बस स्थानक बनाया जावेगा। जिले की विकास की गति को तेजी से आगे बढाया जावेगा
। भाजपानेताओ द्दारा इस्तीफे देने की बात सामाचार पत्रो के माध्यम से पता चला है जिले किसी का इस्तीफा नही मिला हैजिले मे मेरी नाराजगी किसी भी कार्यकर्ता से नहीं है। पार्टीकी रीतिनीति व कार्यो सेहटकर कोईविपरीत कार्य करता है तो पार्टी हाईकमान का निर्णय ही सर्वपरि है।
इस अवसर पर...
दिलीप वर्मा , खोरबाहरा यादव ओमप्रकाश चांडक ,रमेश हिडामे लखनकलामे, योगेन्द्र कोड़ापे , एलेंद्र त्रिपाठी देव नेताम,राजहंस मंडावी
शत्रुघन टेकाम , रतन तारम,
़शत्रुघन चुरेंद्र विजय जैन योगेन्द्र सिंगने ,उमाकांतबाजपेयी,देवप्रसाद नेताम,मोनूवर्मा,सत्यभामासलामे,
इन्द्रा मंडावी,सोमनाथटेकाम
,बोधनसाहु,दरबारसिंहभ्आर्य
,भगतराम,नरपतसिंह, राजेशसोरी, विष्णुराम,देशकुमार, लगनूराम, प्रयागयादव, कृपालतारम, बंशीलाल, लक्ष्मणसिंह, चैत्ररामजुरेशिया, बाबूलाल, देवारसिंग, चेतनलाल, छबिलालनिषाद,कमलेश ,
रामभगतकुंजाम,फिरतूराम,
परमेश्वर कोमरे, बबलू कोमरे, दशरथमंडावी,हीरालालसलामे,
बिसनाथ, सदाराम,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.