शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे बलौदा बाजार जिला इकाई ने किया जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का घेराव सौपा ज्ञापन
गरीब मजदूर असहाय के इलाज में पैसों का लेनदेन एवं मरीज पर शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा शिवसेना- संतोष कुमार यदु
ज्ञात हो कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में बी एम ओ डॉक्टर अंजन चौहान जिसका स्थानांतरण के लिए कसडोल से राजादेवरी का लेटर जारी हो चुका है परंतु उच्च अधिकारी के आदेश का पालन न करते हुए पुरानी जगह कसडोल में ही कार्यरत हैं और सीनियर डॉक्टर के रहते हुए भी जूनियर डॉक्टर को सीनियर डॉक्टर का पावर देकर काम कराया जा रहा है एवं संविदा नर्स कल्याणी वर्मा को डॉक्टर का कमरा ए सी, पंखा कूलर बेड सोफा सेट आदि सर्व सुविधा दिया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है एवं कसडोल हॉस्पिटल डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान ₹10000 एवं पोस्टमार्टम में ₹3000 का लेनदेन किया जाता है अस्पताल में और कई अनिमित्ताएं होने के बावजूद भी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया गया जिस कारण शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे बलौदा बाजार जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के द्वारा ज्ञापन दिया गया था और ज्ञापन में 10 दिन का समय दिया गया था जो की 10 दिन में भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई जिस कारण 25,8 ,2023 दिन शुक्रवार को बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में धरनाप्रदर्शन कर दशहरा मैदान से काप्रेटिव बैंक के रास्ते रैली निकाल कर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के ऑफिस का घेराव कर चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया और ज्ञापन में यह मांग किया गया की शासन के आदेशानुसार कसडोल के बीएमओ अंजन चौहान का स्थानांतरण किया जाए एवं संविदा नर्स कल्याणी वर्मा को निलंबित किया जाए और ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को 5 दिन का समय दिया गया यदि 5 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे जिला इकाई के द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, किसान सेवा जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा बलौदा बाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू, टीनू साहू कोमल साहू ,मुन्ना ,दादू साहू,सीमा देवांगन ,द्रोपती मानिकपुरी, दीपक बजाज इतवारी साहू गोवर्धन यादव ,सन्नी चौहान ,इंदल सिंह ,तेजराम ,राहुल लहरी ,नीरज मानिकपुरी ,सन्नी नवीन भारती, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए उपस्थित हुए
CNI NEWS सिमगा से ओंकार प्रसाद साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.