राजनांदगांव
असम राज्य के सांसद पहुँचे डोंगरगढ़ केंद्र व राज्य सरकार पर लगया आदिवासियों से भेदभाव का आरोप
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धर्म स्थल माँ बम्लेश्वरी देवी दर्शन करने पहुँचे असम लोकसभा कोकराझार से दो दो बार के स्वतंत्र सांसद नव कुमार शरणीय हिरभाई आज अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत असम से छत्तीसगढ़ जहां उन्होंने अपने आदिवासी भाइयो के साथ माँ बम्लेश्वरी देवी का दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना किया तत्तपश्चत वे न्यू सक्रिट हाउस में आदिवासी समुदाय के लोगो से मेलमिलाप किया इस दौरान प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों की ओर से अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा ने सांसद को प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित अभिनंदन पत्रिका भेट किया से राजनीतिक विषयों को लेकर चर्चा की चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि देश मे हम तीसरा मोर्चा बनाने जा रहे है वही छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को आदिवासियों के खिलाफ वाली सरकार कहा
असम राज्य के कोकराझार लोक सभा निर्दलीय सांसद नव कुमार सरणीया अपने छत्तीसगढ़ प्रवास मे डोंगरगढ़ मे माता बमलेस्वरी से आशीर्वाद प्राप्त किये और प्राथना कर देश मे अमन शांति हो इस दौरान हमारे सवांददाता ने असम राज्य के सांसद से राजनीतिक विषयो को लेकर चर्चा की तो उन्होंने हर सवालों का बेबाकी से जवाब दिये बता दे कि वर्तमान में नवकुमार शरणीय इंडियन रीजनल पार्टीज फ्रंट के राषटीय अध्यक्ष है साथ ही ग्रह मंत्रलय के परामर्शदात्री समिति व श्रम,वस्त्र ओर कौशल विकास सम्बन्धी स्थायी समिति में भी है सांसद नव कुमार शरणीय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासी के खिलाफ वाली सरकार बताया तो वही केंद्र में बैठी मोदी सरकार को बोला की भले ही देश मे महिला राष्ट्पति आदिवासी को बनाया है लेकिन उन्हें सम्मान नही दिया जाता इस तरह से असम राज्य के सांसद ने दोनों राजनीतिक दलों को आदिवासियों का हितैसी होने का ढोंग रचने वाली सरकार व पार्टी बतया हुए उन्होंने कहा कि NDA व INDIA के बाद हम भी तीसरे मोर्चे बनाने जा रह है जिसमे छोटे छोटे राजनीतिके दल के लोग शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.