जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ शासन संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद आधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में गत दिवस निःशुल्क एक दिवसीय जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कांकेर में किया गया। मुख्य आतिथ्य संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।
पार्षद श्रीमती माला मुकेश तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं। आयुर्वेद चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए श्री शोरी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवं दवाइयों को अपने जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज इससे संभव है। हमारे पूर्वज आयुर्वेद दवाईयों का उपयोग करते हुए दीर्घायु रहते थे, हमें उनका अनुकरण करना चाहिए। चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 456, होम्योपैथी से 105 एवं यूनानी चिकित्सा से 52 इस प्रकार 613 लोगो ने निःशुल्क उपचार करवाकर औषधि प्राप्त किये। शिविर में 67 लोगां को योग चिकित्सक द्वारा योग परामर्श एवं 26 लोगों का नेत्र जांच किया गया तथा शिविर में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए 640 लोगों को त्रिकटु से बने काढ़ा वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुकपाल ध्रुव, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. एच. एस. विनोद, डॉ. आर. एन. तम्बोली, डॉ. दीपिका साव, डॉ. ज्योतिबाला हुमने, डॉ. प्रितिबाला ठाकुर, डॉ. मकसूदन साहू, डॉ. दिनेश विनोद, डॉ. सचिन बिरखेड़े, डॉ. पुष्पा ध्रुव, श्रीमती गायत्री दिखित, श्रीमति रत्ना श्रीवास्तव, अभिजीत भक्त, हरिचंद कोमरे, गणेश साहू, सुधीर कुजूर, घनश्याम पोर्ते, गैंद लाल दुग्गा एवं श्रीमती रंजीत सलाम ने अपना योगदान प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.