पिथौरा_मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल 18गुड़ी लक्ष्मीपुर में ईसाफ बैंक द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चे शामिल हुए।
बच्चों के प्रतिभा को दिखाने के लिए विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं होती हैं जैसे खेल राखी बनाओ प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता सलाद प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं होती हैं आज मां शांति इंग्लिश मीडियम स्कूल 18 गुड़ी लक्ष्मीपुर में ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा पिथौरा के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विद्यालय के लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया और बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाया इस पेंटिंग का विषय *इंडियन एंड मी* इस विषय पर चंद्रयान का पेंटिंग बनाया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹50000 द्वितीय पुरस्कार ₹25000 और तृतीय पुरस्कार ₹15000 रखा गया है पेंटिंग का निरीक्षण विद्यालय के मैनेजमेंट और ईसाफ बैंक के स्टाफ के द्वारा किया जाएगा और नेशनल लेबल पर ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ईसाफ स्मॉल फाइनेंस शाखा पिथौरा के क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मी नारायण टंडन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पटेल विभाग के भीष्म पटेल खेमराज साहू एवं विद्यालय परिवार में से डायरेक्टर सुरेश बंसल स्कूल के प्राचार्य बीरबल नंद और देवशयनी ठाकुर दिशा तिवारी प्रियंका सेन किरण यादव निकिता प्रधान सुनीता प्रधान नसीमा परवीन शुभम यादव एवं रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे शाखा प्रबंधक मनोज कुमार पटेल एवं डायरेक्टर सुरेश बंसल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.