पिथौरा_हमारा आंख किसी और को ज्योति दे सकता है आओ नेत्रदान करें। पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अपील
पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिथौरा ब्लाक के बी ई विपिन प्रधान BAM और राजेश कुमार साहू के द्वारा किया गया इस अवसर पर लोगों को अपील की गई है कि नेत्रदान करने से औरों को भी देखने का मौका मिलेगा इसलिए नेत्रदान करते रहें और पुण्य कमाते रहे इस अवसर पर हरकेश सिंह हेम सिंह कंवर संतराम खरवार प्रमोद कुमार साहू सभी नेत्र अधिकारी एवं बहुत से स्कूली बच्चे शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.