Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 6, 2023

खैरागढ़-केसीजी जिला विपणन कार्यालय में प्रोग्रामर की हुई नियुक्ति एक पद हेतु कुल 18 आवदेन आये, 5 का हुआ साक्षात्कार, एक की हुई नियुक्ति कलेक्टर ने महेन्द्र कुमार को जॉब दर पर सहायक प्रोग्रामर की नियुक्ति पत्र सौपीं

 खैरागढ़-केसीजी जिला विपणन कार्यालय में प्रोग्रामर की हुई नियुक्ति



एक पद हेतु कुल 18 आवदेन आये, 5 का हुआ साक्षात्कार, एक की हुई नियुक्ति


कलेक्टर ने महेन्द्र कुमार को जॉब दर पर सहायक प्रोग्रामर की नियुक्ति पत्र सौपीं


खैरागढ़, 06 सितम्बर 2023/कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जिला विपणन कार्यालय में सहायक प्रोग्रामर के 01 पद पर नियुक्ति हुई। मंगलवार को कलेक्टर ने महेन्द्र कुमार को जॉब दर पर सहायक प्रोग्रामर की नियुक्ति पत्र सौपीं।


*महेन्द्र कुमार की सहायक प्रोग्रामर के पद पर हुई नियुक्ति*

जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता - बी.ई. कम्प्यूटर साइंस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी, आई.टी प्रोग्रामर बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ मांगा गया था। या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी एम. सी. ए., एम.सी. एम. एम. एम. सी. कम्प्यूटर साईम सूचना प्रौद्योगिकी आईटी में बातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ था। या कुल कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी बी. एस. सी. बी.एस.सी कम्प्यूटर साईस, सूचना प्रौद्योगिकी आई टी में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलाकर कम से क्रम 65 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था। या समतुल्य श्रेणी आवेदन पत्र की प्राप्ति और जमा ऑफलाइन मोड में कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किया था। निर्धारित मापदंड के अनुसार कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए से उक्त आवेदन आवेदनों में पत्रों में से पांच अभ्यर्थियों को दिनांक 01 सितंबर 2023 की साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था। साक्षात्कार में कलेक्टर महोदय द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया जिसमें साक्षात्कार के पूर्व उनके द्वारा संलग्न दस्तावेजो का मूल दस्तावेजों का परीक्षण कर साक्षात्कार लिया गया। मेरिट एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर कलेक्टर ने महेन्द्र कुमार डहरे को जॉब दर पर सहायक प्रोग्रामर के पद पर जिला कार्यालय खेरागढ़, छुईखदान गंडर्ड हेतु नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad