Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 6, 2023

जहरीली शराब पीने से तीन की मौत , आरोपी पत्नी व प्रेमी जेल दाखिल


जहरीली शराब पीने से तीन की मौत , आरोपी पत्नी व प्रेमी जेल दाखिल


अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


जांजगीर चांपा - शराब में जहरीली पदार्थ मिलाकर पति समेत तीन लोगो की हत्या के मामले को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। जहर खुरानी संबंधित अपराध को गंभीरता से लेते हुयें प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर अकलतरा पुलिस ने पत्नी एवं प्रेमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

                            पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया कि आरोपी जयंती साण्डे निवासी परसाही बाना का प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। जिसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को होने से आरोपियों का आये दिन गाली गलौच , मारपीट करता था। जिस कारण से आरोपी जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनो मिलकर पति को जान समेत मार देगें कहकर आपस में बात करते थे। गत 04 सितंबर को सुबह आठ बजे मृतक संजय साण्डे , संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर तीनो संजय कुमार साण्डे के घर आयें , फिर संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गये। जयंती साण्डे अपने पति संत कुमार साण्डे को अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखें देशी शराब को अपने पति को पीने के लिये दे दिया। इसी बीच संजय साण्डे , जितेन्द्र सोनकर आ गये तो संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनो आपस में शराब को पिये। शराब को पीने के बाद तीनो पानी-पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे। तबियत अधिक खराब होने से उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गये जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया तथा जितेन्द्र सोनकर को बेहतर ईलाज हेतु बिलासपुर रिफर किये थे , जहां ईलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्यवाही तथा डाक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। एफएसएल के अधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मर्ग जांच के दौरान परिजनों , गवाहों के कथन , तकनिकी साक्ष्य शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच पर आरोपी श्रीमती जयंती साण्डे एवं प्रेमसागर रत्नाकर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 446 / 2023 धारा 302 , 328 , 304 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतक संत कुमार साण्डे की पत्नी को पूछताछ करने पर बताई कि अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसको जान से मारने की नियत से अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर देशी शराब में जहर मिलाई थी और जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिये दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे , संजय कुमार साण्डे और जितेन्द्र सोनकर का मृत्यु हो गया। प्रकरण सदर में आरोपी श्रीमती जयंती सापडे और प्रेमसागर रत्नाकर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके , सउनि अरुण सिंह , बी० पी० खाण्डेकर , सियाराम यादव , आरक्षक प्रदीप दुबे , राघवेन्द्र घृतलहरे , विवेक सिंह एवं सायबर सेल जाजीगर का सराहनीय योगदान रहा।


नाम मृतकगण -


 संत कुमार साण्डे (पति) उम्र 42 वर्ष , संजय कुमार साण्डे उम्र 33 वर्ष और जितेन्द्र कुमार सोनकर उम्र 35 वर्ष तीनो निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा। 


गिरफ्तार आरोपीगण - 


श्रीमती जयंती साण्डे उम्र 44 वर्ष निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा एवं प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 वर्ष निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad