Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, September 21, 2023

डीएमएफ शासी परिषद की बैठक में 197 कार्यो के लिए 18.44 करोड़ रूपए का अनुमोदन प्रदीप राय की रिपोर्ट विधायक डॉ के के ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्गवार स्वीकृत कार्य राशि एवं व्यय राशि और नवीन कार्यो का कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर एवं डीएमएफ प्रबंधकारिणी समिति की पदेन अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बैठक में कार्यो के नाम और लागत राशि की विस्तृत विवरण से परिषद को अवगत कराया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्य राशि एवं व्यय राशि और नवीन कार्यो का कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्य योजना के कुल 197 कार्यो के लिए कुल 18 करोड़ 44 लाख 94 हजार रूपए का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित राशि में स्वीकृत कार्य राशि एवं व्यय राशि के तहत 99 कार्यों के लिए 9 कराड़ 32 लाख 27 हजार रूपए और कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्य योजना के 98 कार्याें के लिए 9 करोड़ 12 लाख 67 हजार रूपए शामिल है। बैठक में डीएमएफ के नोडल अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) सुश्री ऋचा चंद्राकर ने प्रस्तुतीकरण के जरिए कार्यो की संख्या, स्वीकृत राशि और व्यय राशि की जानकारी दी। बैठक में उच्च प्राथमिकता के तहत 60 प्रतिशत वाले कार्यों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए 5.28 लाख, शिक्षा के लिए 108.27 लाख, महिला एवं बाल कल्याण के लिए 62.50 लाख, जनकल्याण के लिए 34.75 लाख, कृषि एवं अन्य संबंद्ध गतिविधियांे के लिए 92.80 लाख, सतत आजीविका के लिए 44.64 लाख और स्वच्छता के लिए 40.81 लाख रूपए स्वीकृत राशि किया गया है। अन्य प्राथमिकता के तहत 40 प्रतिशत वाले कार्यों में भौतिक अधोसंरचना के लिए 421.32 लाख, ऊर्जा और जल विभाजक विकास के लिए 5 लाख, सिंचाई के लिए 11.02 लाख, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण के लिए 42.46 लाख, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 63.42 लाख रूपए का अनुमोदन किया गया है। इसी तरह कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्ययोजना में उच्च प्राथमिकता के तहत 60 प्रतिशत वाले कार्यों में पेयजल आपूर्ति के लिए 20.58 लाख, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय के लिए 10 लाख, शिक्षा के लिए 133.28 लाख, स्वच्छता के लिए 18.15 लाख, महिला एवं बाल कल्याण के लिए 25 लाख, सतत आजीविका के लिए 133 लाख, कृषि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियों के लिए 84.34 लाख एवं जनकल्याण के लिए 55.17 लाख रूपए शामिल है। अन्य प्राथमिकता के तहत 40 प्रतिशत वाले कार्यों में भौतिक अधोसंरचना के लिए 308.89 लाख, ऊर्जा और जल विभाजक विकास के लिए 121.20 लाख एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण के लिए 3.06 लाख रुपए का अनुमोदन का किया गया है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेम कुंवर श्याम, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, कोटा विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश जायसवाल, सरपंच सेमरा श्रीमती गजमती भानु सहित परिषद के सभी सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 डीएमएफ शासी परिषद की बैठक में 197 कार्यो के लिए 18.44 करोड़ रूपए का अनुमोदन


प्रदीप राय की रिपोर्ट 

            विधायक डॉ के के ध्रुव की अध्यक्षता में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्गवार स्वीकृत कार्य राशि एवं व्यय राशि और नवीन कार्यो का कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर एवं डीएमएफ प्रबंधकारिणी समिति की पदेन अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बैठक में कार्यो के नाम और लागत राशि की विस्तृत विवरण से परिषद को अवगत कराया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित शासी परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत कार्य राशि एवं व्यय राशि और नवीन कार्यो का कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्य योजना के कुल 197 कार्यो के लिए कुल 18 करोड़ 44 लाख 94 हजार रूपए का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित राशि में स्वीकृत कार्य राशि एवं व्यय राशि के तहत 99 कार्यों के लिए 9 कराड़ 32 लाख 27 हजार रूपए और कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्य योजना के 98 कार्याें के लिए 9 करोड़ 12 लाख 67 हजार रूपए शामिल है।

              बैठक में डीएमएफ के नोडल अधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) सुश्री ऋचा चंद्राकर ने प्रस्तुतीकरण के जरिए कार्यो की संख्या, स्वीकृत राशि और व्यय राशि की जानकारी दी। बैठक में उच्च प्राथमिकता के तहत 60 प्रतिशत वाले कार्यों में स्वास्थ्य देखभाल के लिए 5.28 लाख, शिक्षा के लिए 108.27 लाख, महिला एवं बाल कल्याण के लिए 62.50 लाख, जनकल्याण के लिए 34.75 लाख, कृषि एवं अन्य संबंद्ध गतिविधियांे के लिए 92.80 लाख, सतत आजीविका के लिए 44.64 लाख और स्वच्छता के लिए 40.81 लाख रूपए स्वीकृत राशि किया गया है। अन्य प्राथमिकता के तहत 40 प्रतिशत वाले कार्यों में भौतिक अधोसंरचना के लिए 421.32 लाख, ऊर्जा और जल विभाजक विकास के लिए 5 लाख, सिंचाई के लिए  11.02 लाख, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण के लिए 42.46 लाख, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 63.42 लाख रूपए का अनुमोदन किया गया है।

               इसी तरह कार्योत्तर एवं अतिरिक्त कार्ययोजना में उच्च प्राथमिकता के तहत 60 प्रतिशत वाले कार्यों में पेयजल आपूर्ति के लिए 20.58 लाख, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय के लिए 10 लाख, शिक्षा के लिए 133.28 लाख, स्वच्छता के लिए 18.15 लाख, महिला एवं बाल कल्याण के लिए 25 लाख, सतत आजीविका के लिए 133 लाख, कृषि एवं अन्य संबद्ध गतिविधियों के लिए 84.34 लाख एवं जनकल्याण के लिए 55.17 लाख रूपए शामिल है। अन्य प्राथमिकता के तहत 40 प्रतिशत वाले कार्यों में भौतिक अधोसंरचना के लिए 308.89 लाख, ऊर्जा और जल विभाजक विकास के लिए 121.20 लाख एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण के लिए 3.06 लाख रुपए का अनुमोदन का किया गया है।

              बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेम कुंवर श्याम, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा, जनपद अध्यक्ष पेंड्रा श्रीमती आशा मरावी, जनपद अध्यक्ष मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष पेंड्रा श्री राकेश जालान, कोटा विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश जायसवाल, सरपंच सेमरा श्रीमती गजमती भानु सहित परिषद के सभी सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad