उमा,जान्हवी,रूपाली,जेसिका और ममता का 23 वी राज्य स्तरीय कुश्ती में चयन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....छ.ग.राज्य की स्थापना 2000 से हुआ है उसके बाद प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालेय स्तर किया जाता है। जिसमे स्कूल में अध्यनरत बच्चे अपने रुचि और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर,जिला स्तर,संभाग स्तर,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते है। इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कुमारी उमा केवट कक्षा दसवीं, कुमारी जानवी विश्वकर्मा कक्षा नवमी, रूपाली यादव कक्षा नवमी,जेसिका जगत कक्षा ग्यारहवीं कला,और कुमारी ममता मानिकपुरी की कक्षा 12वीं का चयन राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उक्त सभी छात्राएं संस्था के व्यायाम शिक्षक प्रमोद धीवर के नेतृत्व में दिनांक 19. 9.2023 को बिलासपुर से धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त प्रतियोगिता 20. 9. 2023 से 23.09. 2023 तक आयोजित है। इस चयन से खुश होकर प्राचार्य महोदय एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने सभी खिलाड़ी छात्राओं शुभ आशीष प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दिए है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.