बारिश के बीच हुई स्पर्धा: फतेह मैदान में हुई बैल दौड़, नगर के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में जुटे
खमतराई के युवराज की बैल जोड़ी ने खूब लगाई दौड़, जीता पहला पुरस्कार
खैरागढ़. फतेह मैदान में ंआयोजित परपंरागत बैल दौड़ प्रतियोगिता में खमतराई के युवराज की बैल जोड़ी ने प्रथम स्थान पाया।
नगर पोला उत्सव समिति द्वारा खचाखच भरे फतेह मैदान में आयोजित परंपरागत बैल दौड़ स्पर्धा में इस बार रिकॉर्ड 42 बैल जोड़ी धावकाें ने हिस्सा लिया। पोला पर्व पर आयोजित बैल दौड़ स्पर्धा में विधायक यशोदा वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, नीलांबर वर्मा, नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एल्डरमैन मनराखन देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे। मैदान में लगातार बारिश के बाद भी बैल दौड़ देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
फतेह मैदान में बैल दौड़ की शुरुआत दौड़ में भाग लेने पहुंचे बैल जोड़ियों की पूजा-अर्चना और धावकों का सम्मान के साथ हुआ। बैलाें के पूजन के साथ धावकों को इस दौरान गमछा, राशि और फल देकर सम्मानित किया गया। पांच राऊंड में चली बैल दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल आखिरी राऊंड में हुआ। बैल दौड़ को विधायक यशोदा ने हरी झंडी दिखाई। बैल दौड़ ग्राम खमतराई के युवराज यादव ने दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। उन्हे नगद 11 हजार सहित कृषि सामग्री देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर पिपरिया के अमरलाल पटेल को 7 हजार नगद ,कृषि सामग्री तीसरे स्थान पर अमलीडीह के इमरान खान को 5 हजार नगद और कृषि सामाग्री प्रदान किया गया। प्रतियोगिता मे भाग लेने आए बैल जोड़ियों मे स्वस्थ बैल का पूरस्कार खमतराई के युवराज यादव को बैल सजावट में अमलीडीह कला निवासी लाला राम को दिया गया।
बारिश के बीच आयोजित बैलदौड़ में पुलिस प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था बनाई थी। मैदान गीला होने के चलते लोगों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था। दौड़ के बाद समापन कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथियों ने शहर की परंपरागत बैल दौड़ के लगातार और बेहतर आयोजन के लिए नगर पोला उत्सव समिति को बधाई देते बैल धावकाें को भी विपरीत परिस्थिति में दौड़ में शामिल होने पर पीठ थपथपाई। कार्यक्रम में नपा सभापति शत्रुहन धृतलहरे, दिलीप राजपूत, कर्मजीत सिंह, सूर्यकांत यादव, यतेंद्रजीत सिंह, कोमल वर्मा, नगर पोला उत्सव समिति अध्यक्ष सुशील कांत पांडेय, उपाध्यक्ष जमीर कुरैशी, सचिव प्रबल खत्री, कन्हैया पटेल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
फुटबॉल में राजनांदगांव की टीम रही विजयी
बैल दौड़ के पूर्व फतेह मैदान में होने वाले परंपरागत फुटबाल मैच में राजनांदगांव की फ्रैंक बदर्स ने शहर की एनडीएससी क्लब को 3-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। बारिश से बाधित मैच में दोनाें ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन राजनांदगांव के खिलाड़ी भारी पडे़। खैरागढ़ के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.