खैरागढ़-वनांचल देवरी के 5 छात्रछात्राओ का चयन जवाहर उत्कर्ष योजना मे, 3 एकलव्य स्कूल मे करेंगे पढ़ाई
जिला शिक्षा अधिकारी ने चयनित छात्रो की थपथपाई पीठ
खैरागढ़। वनांचल ग्राम देवरी में संचालित केजऊराम चौरे स्मृति विद्यालय के 5 ग्रामीण छात्रछात्राओं का चयन जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत होने पर पालक सहित शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी डा केवी राव से मुलाकात की। जिला शिक्षा अधिकारी राव ने चयनित छात्रो को बेहतर पढ़ाई कर कैरियर बनाने, पालको को छात्रछात्राओं को पढ़ाई मे हर संभव सहयोग देने कहा । देवरी में संचालित स्कूल मे ग्रामीण इलाको के छात्र आवासीय पढ़ाई करते है । यहाँ अध्ययनरत श्रेया चौधरी और साक्षी चौधरी का चयन अनुसुचित जाति वर्ग से जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में हुआ है । दोनो छात्रछात्राएँ छूरिया ब्लाक के किरगहाटोला निवासी है । इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग से बांध नवांगांव निवासी खुमेश मंडावी, पाटा गातापार निवासी लीलाधर सोरी और मंडलाटोला की प्रतिभा धुर्वे का चयन उत्कर्ष योजना के तहत संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल राजनांदगांव के लिए हुआ है। जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत संयुक्त राजनांदगांव जिले मे 9 सीटे आरक्षित थी । जिसमे से अकेले देवरी स्कूल के 5 बच्चो का चयन हुआ है इसी तरह इसी स्कूल के तीन छात्रों मे आशमी मंडावी पाटा गातापार, एकलव्य सोरी आमाघाट कादा और कौशलेन्द्र कंवर सिरदार खपरी का चयन एकलव्य स्कूल पेन्ड्री राजनांदगांव के लिए हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी राव ने सभी छात्रछात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते स्कूल के शिक्षको को शाबाशी दी ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.