सड़क दुर्घटना मे टैक्ट्रर की चपेट मे आने से पंचायत सचिव की मौत
खैरागढ़। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पंचायत सचिव की टैक्ट्रर की चपेट मे आने से दुखद मौत हो गई । घटना ब्लाक के दूर्ग मार्ग पर स्थित मुतेड़ा नवांगांव के पास सलिहा मोड़ पर हुई । ब्लाक के ग्राम पंचायत बफरा मे पदस्थ पंचायत सचिव समय लाल साहू निजी कार्य निपटाने ग्राम सलिहा गया था । वहाँ से वापसी के दौरान सलिहा मार्ग स्थित मुतेड़ा नवागांव मोड़ पर सामने से आ रही टैक्ट्रर की चपेट मे आ गया । दूर्घटना मे सचिव समयलाल की मौके पर ही मौत हो गई । राहगीरो की सूचना के बाद समयलाल को आनन फानन मे सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । सुचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने टैक्ट्रर को कब्जे मे लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनो को सौंप दिया गया। पंचायत सचिव की मौत की खबर के बाद जिला पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में अस्पताल पहुचें और दिवंगत साथी के परिजनों को ढांढस बंधाया । होनहार पंचायत सचिव के रूप मे बफरा मे कार्यरत रहे समयलाल साहू पहले रोजगार सहायक के रूप में कार्यरत रहे थे। घटना से पंचायत सचिव संघ सहित मृतक के गृह ग्राम मदनपुर में भी शोक का माहौल है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.