दुरस्थ अंचल में ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक, विकास कार्यों का दिया सौगात
▶️मानपुर- विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन बुधवार को खड़गांव तहसील के दूरस्थ क्षेत्रों के दौरे पर रहे। विधायक इस दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत दोरबा तथा कमकासूर ग्राम पंचायत अंतर्गत कमकासुर, कट्टापार तथा पुसेवाडा में ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के संबंध में बातचीत किया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण भी कराया। इस अवसर पर दिनेश शाह मंडावी, सईदा खान, अभिमन्यु मंडावी, बालचंद कोरेटी, मन्नू राणा, सुब्बू टोप्पो, हीरा ध्रुव, बृजलाल दुग्गा, ललित ठाकुर, जमुना टेकाम, संतराम मंडावी, राजाराम मारापी, करण बोगा, भारत सलामे, कुमार कोरेटी, जवाहर बोगा, देवानंद कौशिक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
▶️ *लाखों के विकास कार्यों का दिया सौगात*
विधायक ने वनांचल क्षेत्र के दौरे में सर्वप्रथम दोरबा में 5.20 लाख की लागत से बनने वाली समग्र विकास योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम कमकासुर में समग्र विकास योजनान्तर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य 5.20 लाख तथा सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार पुसेवाडा में समग्र विकास योजना के तहत सीसी रोड 5.20 लाख तथा कट्टापार में शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण 8.07 लाख का भूमिपूजन कर निर्माण कार्यों का सौगात दिया।
▶️ *विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां*
विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारा राज्य निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है किसान जवान सभी वर्ग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। खडगांव में तहसील निर्माण का सौगात तथा आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खुला है, किसानों का कर्जा माफ सहित सर्वाधिक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, 65 प्रकार के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य पर खरीदी, तेंदूपत्ता संग्राहको को 4000 मानक बोरा, किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक मजदूर योजना, पटेल, बैगा, सिरहा, शासकीय सेवक के लिए कल्याणकारी कार्य, चिटफंड कंपनियों में फंसे राशि का वितरण जैसे जनहित के कार्य कांग्रेस सरकार में ही संभव हो पाया है। कांग्रेस की सरकार ने राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया है जिसे लेकर हम पुनः छत्तीसगढ़ में 75 से अधिक सीट लेकर सरकार बनायेंगे।
▶️ *मोहला-मानपुर विधानसभा ने विकास के कई आयाम स्थापित किए*
विधायक ने कहा की मोहला-मानपुर विधानसभा ने भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में कई विकास के कार्यों को अंजाम दिया है। जिला निर्माण, तहसील, उपतहसील, शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, धान खरीदी केंद्र, जिला सहकारी बैंक शाखा जैसे सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है। मैंने सभी क्षेत्र और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य किया है यही कारण है की हमारे विधानसभा में ऐसे कई गांव है जहां आज तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए थे वहां भी मैंने जाकर लोगों के सुख दुख में शामिल होने का प्रयास किया हूं।
▶️ *दुमुहान नाला में बाढ़ के कारण 2 घंटे करना पड़ा इंतजार*
क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात तथा ग्रामीण से मुलाकात करने गए विधायक का काफिला जैसे ही कमकासुर पहुंचा फिर तेज बारिश शुरु हो गई जिससे वापसी के दौरान दुलकी-कमकासुर के बीच दूमुहान नाला में बाढ़ का पानी बढ़ गया जहां पुलिया का निर्माण तो हो चुका है पर रपटा मार्ग का काम बाकी है। नाला में बाढ़ होने के कारण 2 घंटे के इंतजार तथा मशक्कत के बाद विधायक का काफिला नाला को पार कर पाया। इस दौरान विधायक स्वयं भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के साथ नाला के पार वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.