गणेश चतुर्थी पर खारंग जलाशय खुटाघाट में लगा मेला हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...खुटाघाट में तीजा पर्व पर हर साल लगने वाला यह मेला इस बार अपने पूरे शबाब मे था, मेले में इस बार भीड़ ज्यादा देखने को मिली,गणेश चतुर्थी के एक रोज पहले महिलाएं तीजा का उपवास रहती है और दूसरे दिन सुबह पारंपरिक मेला का आनंद लेने रतनपुर क्षेत्र के आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं बच्चे अपने पूरे परिवार के साथ खुटाघाट पहुंचती है इस बार खुटाघाट बांध का जल भराव सत प्रतिशत पर्यटकों का आना जाना प्रारंभ हो जाता है, और वह तीज मेला के आते आते अपने पूरे शबाब पर होता है अभी तक के इस मेले में सबसे ज्यादा भीड़ इस बार के मेले में देखने को मिला वैसे तो खुटाघाट बांध तक पहुंचने के लिए 4से 5 रास्ते हैं लेकिन सभी रास्तों पर गाड़ियों की लाइन लगी थीं , इसी वजह से लोगों को आने जाने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी लाख दिक्कतों के बावजूद भी लोगों में उत्साह मे कोई कमी नहीं थी, सभी इस तीज त्यौहार के मेले में पहुंच कर मेल मिलाप करते हुए नजर आए इस त्यौहार का प्रसिद्ध व्यंजन खुर्मी ठेठरी लेकर मेले पर पहुंचे थे वही दुकानें भी सजी थी जहां पर लोगों को सामान खरीदते भी देखे गए छोटे-छोटे बच्चे झूले का आनंद लेते हुए प्रफुल्लित हो रहे थे खुटाघाट का मनोरम दृश्य देखकर लोगों ने खुशी जाहिर की, मेले की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मेले में चुस्त नजर आई और लोगों ने मेले का आनंद उठाया सर सपाटा और पिकनिक मनाते दिखे गए लोग हर साल लगने वाला या मेला इस बार पूरे सवाब में था हजारों की संख्या में लोगों ने मेला में आनंद उठाया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.