संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बिलासपुर जिले का शानदार प्रदर्शन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर....छ.ग.राज्य में पिछले वर्ष से ओलम्पिक के तर्ज पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे राजीव युवा मितान क्लब के तहत गांव से लेकर शहर तक खिलाडियों को स्वतंत्र रूप से खेलने का अवसर दिया जाता है।जिसमे वे अपने इस अवसर को भुनाने के लिए विभिन्न दौड़ से गुजरते गांव से लेकर विकासखंड, जिला, संभाग एवम राज्य स्तर तक पहुंचते है। छतीसगढ़ के पारंपरिक खेलो के प्रति लोगो में नए उत्साह भरने के उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के छ ग शासन के खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजन किया जाता है।
*तीन आयु वर्ग में विभाजन* इस खेल को तीन आयु स्तर में कराया जाता है जिसमें पहला 0 से18 महिला एवम पुरूष,दूसरा 18 से40 वर्ष महिला एवम पुरूष, और तीसरा 40 से अधिक वर्ष महिला एवम पुरूष खिलाडियो के कराया जाता है।
इसी तारतम्य में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दिनांक 19 सितंबर 2023 से 21सितंबर 2023 बहतरई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजन हो रहा है इसमें बिलासपुर जिला के अलावा, जांजगीर चांपा, रायगढ़,कोरबा,मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, शक्ति, और सारंगढ़ के चयनित खिलाड़ियो ने दमखम दिखाते हुए राज्य स्तर में पहुंचने के पूरा ताकत झोंक रहे है। इसी क्रम में प्रथम दिवस पुरुष वर्ग में बिलासपुर जिला का पूरे संभाग स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में दबदबा बना रहा। 0 से18 वर्ष मैं राजीव राय प्रथम 80 किलोग्राम में, दुर्गेश तृतीय,आशीष 60 किलो ग्राम में तृतीय, ऋतिकेश गवई तृतीय,18 से 40 वर्ष पुरुष में रवि साहू द्वितीय, कारण धीवर प्रथम,देव यादव प्रथम, हर्ष सोनी प्रथम, अमीन खान प्रथम, 40 से अधिक आयु वर्ग में डोरी लाल प्रथम, विनोद सारथी प्रथम, पीर मोहम्मद द्वितीय,रामकुमार निर्मलकर प्रथम, 100 मीटर दौड़ में लक्ष्य कहरा तृतीय स्थान, 40 से अधिक आयु वर्ग में बाटी कंचा में तृतीय स्थान मनोज कुमार यादव, ईश्वर सिंह मरका,अमित कुमार तंबोली, भुवनेश्वर पटेल इस प्रकार बिलासपुर जिला का पूरे संभाग स्तर पर दबदबा बना रहा। इस परिणाम को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर बिलासपुर राम शरण यादव,जिला खेल अधिकारी प्रभात गुप्ते सर, प्रमुख कोच सुशील मिश्रा सर,युवा खेल विभाग प्रमुख एक्का सर,ने सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान किए है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.