जगह जगह बिराजे विघ्नहर्ता, वाहनो से दिनभर चला ले जाने का क्रम
खैरागढ़ । मंगलवार को शहर सहित इलाके मे जगह जगह विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा का विधिविधान से स्थापना की गई । इसी के साथ गणेशोत्सव की शुरूआत भी हो गई। शहर के कई जगहो पर सोमवार शाम को ही बाजे गाजे डीजे के साथ गणेश प्रतिमा स्थापना का क्रम शूरू हो गया था। सोमवार को बड़ी संख्या मे ग्रामीण इलाको मे ले जाने वाली प्रतिमाओं को भी विभिन्न वाहनो से ले जाने का क्रम चलता रहा ।
मंगलवार सुबह से घरो कार्यालयों में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं का ले जाने का क्रम दिनभर चलता रहा । इस दौरान शहर के बरेठपारा मे मेले सा माहौल रहा। शहर के लगभग सभी प्रतिमाएँ इसी इलाके में बनाई जाती है ।
65 फीट ऊंचे पंडाल मे बिराजे खैरागढ़ के राजा, आदियोगी स्वरूप का बनाया पंडाल
शहर के फतेह मैदान में बिराजने वाले खैरागढ़ के राजा के नाम से प्रसिद्ध गणेश प्रतिमा सोमवार शाम को विधिविधान से विराजित की गई । समिति द्वारा इस बार आदियोगी स्वरूप पंडाल का निर्माण किया गया है। शहर में गणेशोत्सव की भव्य तैयारियाँ पूरी होने के बाद बाजे गाजे के साथ शहर सहित इलाके मे गणेश प्रतिमाओं की स्थापना का क्रम दिनभर चलता रहा। विभिन्न जगहो पर स्थापित करने गणेश की विशाल प्रतिमाओ का निर्माण किया गया है । शहर में फतेह मैदान सहित बस स्टैण्ड, सिविललाइन, खम्हरिया, टिकरापारा, गोलबाजार, पूराना स्टैण्ड, तुरकारीपारा, अस्पताल चौक, ठाकुरपारा, बरेठपारा, बख्शीमार्ग, राजफे मली, इतवारी बाजार,दाउचौरा, किलापारा, धरमपूरा, अमलीपारा, सोनेसरार धनेली, लालपूर, मोंगरा, अमलीडीहखुर्द वार्ड मे प्रतिमाएं विराजित की गई । ग्रामीण इलाको में भी प्रतिमाओं के ले जाने का क्रम चलता रहा इसके बाद स्थापना की गई। शहर में कई जगहो पर आकर्षक पंडाल के साथ साथ विशेष साजसज्जा की गई है ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.