विकलांगों की सहायता कर समाज अग्रसर। भारत भूमि संत महात्माओं का देश है इन्हीं के संस्कारों से पूरा देश भरा पड़ा है इन्हीं संस्कारों की वजह से एक दूसरे की मदद एवं सहायता के लिए दानी हाथ अपने आप उठकर सहायता के लिए बढ़ने लगते हैं
बैहर। बस स्टैंड राकेश असाटी जो खुद सीधे सीधे पैर से विकलांग होने के बावजूद विकलांगों की सेवा में हर कदम रहते हैं राकेश असाटी ने संवाददाता को जानकारी दी है कि जो भी व्यक्ति पर या हाथ कटे होने के कारण विकलांग है जो भी दिव्या गंज कृत्रिम हाथ या पर लगवाने हेतु दिनांक 20.9.2023 दिन बुधवार को समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक baihar स्टैंड के पास स्थित कान्हा नेशनल लोन में श्री विक्रम जैन एवं राकेश असाटी से तुरंत संपर्क करें विकलांगों को चिन्हित करके दिनांक 2.10.2023 दिन सोमवार को समाजसेवी राकेश असाटी के हाथ जयपुर हॉस्पिटल ले जाया जाएगा इस सेवा भावि कर में कार्य में सहयोग देने की अपील क्षेत्र वासियों की है विकलांगों तुरंत संपर्क करें संपर्क सूत्र राकेश असाटी 999 38 6 50 89 में संपर्क करें cni न्यूज़ राकेश पांचतिलक
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.