पांच साल में बढ़े किसान धान से बढ़ा स्वाभिमान:- सीमा यादवखुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव मे पहुंच रही भरोसे की यात्रा मिल रहा अपार जनसमर्थन
सड़क चिरचारी =-खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती सीमा यादव के नेतृत्व में भरोसे के यात्रा के दुसरे चरण की शुरुआत की गई है। जिसके दूसरे दिन आज भरोसे की यात्रा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पैरीटोल,भर्रीटोला,मरकाकसा,जोब,पंडरापानी, पहुंची जहां गांव के महिलाओ युवाओ बुजुर्गो द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती सीमा यादव का फूल माला से जोरदार स्वागत किया। श्रीमती सीमा यादव ने गांव के महिलाओ से उन्हें भूपेश बघेल जी के सरकार में मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी ली। व भूपेश बघेल जी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
श्रीमती सीमा यादव ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 साल में किसानो युवाओ बुजुर्गो महिलाओं को ठगने का काम किया। भाजपा किसान हितैषी होने की नौटंकी करती है, भारतीय जनता पार्टी ने किसानो से किया वादा पूरा भी नहीं किया। लेकिन छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी किसानो का कर्जा माफी,2500 रू में धान खरीदी का वादा पूरा हुआ।आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना किसानों के लिए वरदान बनी है।
*सीमा यादव को मिल रहा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन* भरोसे की यात्रा जैसे जैसे गांव पहुंच रही है। वहां युवा बच्चे बुजुर्ग सभी यात्रा का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। वह पूरे गांव में श्रीमती सीमा यादव के द्वारा छत्तीसगढ़ में पुनः किसान के बेटा भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने का आवाहन किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.