Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, September 22, 2023

खैरागढ़-जिला निर्माण के बाद जिले भर मे बिजली व्यवस्था हुई मजबूत दो नए सबस्टेशन खुले, लाइनो का किया विस्तार, ट्रांसफार्मरो की संख्या बढ़ाने के बाद दिक्कते हुई खत्म योजनाओ का लाभ देने मे आगे, लो वोल्टेज, फेस उड़ने, कटौती की दिक्कतो से मिली राहत

 खैरागढ़-जिला निर्माण के बाद जिले भर मे बिजली व्यवस्था हुई मजबूत



दो नए सबस्टेशन खुले, लाइनो का किया विस्तार, ट्रांसफार्मरो की संख्या बढ़ाने के बाद दिक्कते हुई खत्म


योजनाओ का लाभ देने मे आगे, लो वोल्टेज, फेस उड़ने, कटौती की दिक्कतो से मिली राहत


खैरागढ़ । नए जिला निर्माण के बाद खैरागढ़ छूईखदान गंडई इलाके में बिजली व्यवस्था सबसे ज्यादा मजबूत हुई है। जिला बनने के बाद विद्यूत विभाग में निर्माण कार्यों में तेजी आई तो दूसरी ओर लो वोल्टेज, फेस उड़ने, ट्रांसफार्मर मे लोड बढ़ने जैसी समस्याओं से निजात मिली है । जिला निर्माण के बाद लगातार मिल रही स्वीकृति के चलते जिले मे दो नए सब स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है । खैरागढ़ को ठेलकाडीह से मिलने वाली बिजली की बजाय ब्लाक के कुम्ही मे ही 132 केवी स्टेशन तैयार होने के बाद इसका फायदा पूरे जिले को निर्वाध बिजली आपूर्ति के रूप में मिल रहा है ।


खम्हारडीह, धोधा मे नए सब स्टेशन से 48 गांव लाभान्वित


जिले के खम्हारडीह और धोधा में नए 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण होने से इलाके के 48 गांवो को सीधा फायदा मिला है । खम्हारडीह में 3 करोड़ 18 लाख की लागत से बने सब स्टेशन से 28 गांव के 4575 उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और बिजली कटौती से राहत मिली है। गंडई के धोधा विरनपुर में बनाए गए नए सबस्टेशन से 20 गांव और 5915 उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। इसको लागत 2 करोड़ 30 लाख रू है । धोधा सब स्टेशन की शुरूआत 26 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम मे करेंगें ।


योजनाओ का मिला उपभोक्ताओ को लाभ


जिला निर्माण के बाद विद्यूत मंडल में संचालित योजनाओ मे भी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को योजनाओ का लाभ मिला है कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत जिले के 17426 किसानो को साल भर में ही 7 करोड़ 77 लाख रू का लाभ मिला है । पहले इसकी संख्या कम थी। इसी तरह बिजली बिल हाफ योजना के तहत जिले के 57938 उपभोक्ताओ के प्रतिमाह 1 करोड़ 41 लाख रू बिलो में योजना के तहत बचत हुई है । पहले यह 1 करोड़ 26 लाख रू प्रतिमाह था । कुम्ही मे 132 केवी स्टेशन बनने के बाद ठेलकाडीह से आने वाली बिजली के बाद आंधी, बारिश, फाल्ट की दिकते कम हो गई है। लो वोल्टेज की समस्या समाप्त करने में सफलता मिली है। । विभाग का मशकत कम करनी पड़ रही है। कुम्ही फीडर से खेरागढ़ शहर सहित बाजार अतरिया, मंडला, बैहाटोला नूईखदान फीडर को सीधे आपूर्ति की जा रही है । अतरिया, बैहाटोला विक्रमपूर इलाके में हर साल होने वाली लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो गई । किसानो को पंप चलाने में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जा रही है ।


193 नए ट्रांसफार्मर लगाए 142 की क्षमता बढ़ाई


जिला निर्माण के बाद नए जिले में अब तक 193 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके है। 142 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में बढ़ोत्तरी से विद्युत व्यवस्था मजबूत हो गई है। जिले में 33 केवी लाइन का 9 किमी विस्तार 11 केवी लाइन का 55 किमी और एलटी लाइनों में 287 किमी विस्तार किया जा चुका है। शहर के पिपरिया में ही नए सब स्टेशन की स्वीकृति भी मिली है । इसके बाद प्रस्तावित कलेक्ट्रेट सहित शहर फीडर, बिक्रमपूर, बैहाटोला फीडर को सीधे बिजली आपूर्ति निर्वाध गति से मिलने लगेगी ।


नए जिले के निर्माण के बाद विद्यूत सुविधा में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। नए सबस्टेशनों का निर्माण, नए ट्रांसफार्मर लगाने, क्षमता बढ़ाने कार्य पूर्ण किया गया है । लो वोल्टेज, कटौती, बिजली बंद जैसी समस्या खत्म हो गई है। नए सब स्टेशन का निर्माण भी शुरू कराए जाने की तैयारी है ।


छगन शर्मा कार्यपालन अभियंता छगविमं खैरागढ़


सीएनआई न्यूज खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad