साल्हेवारा स्थित आत्मानंद स्कूल मे तीन माह बाद भी शिक्षको की नियुक्ति नही
नाराज ग्रामीणो ने कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षक सहित अन्य व्यवस्था बनाने ज्ञापन सौंप तीन दिन का दिया अल्टीमेटम
खैरागढ़ । वनांचल ग्राम साल्हेवारा में शासन द्वारा इसी सत्र से शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक नहीं होने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरूवार को साल्हेवारा से बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीणों ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलाकात कर स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षण व्यवस्था ठप्प होने, शिक्षकों को तत्काल व्यवस्था की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुँचें साल्हेवारा के मन्नू मरकाम, ईश्वर दास मानिकपूरी, हीरा सिरसाम, राजेश धार्वे, योगेश झारिया, राजू साव, प्रकाश सोनी, भारत भेड़िए राजेश तुरकर, गरीबदास, मुंशी वर्मा, बंटी खान, त्रिलोचन ठाकरे, कमाल खान, राकेश वर्मा, घनश्याम ठाकुर, परमेश्वर कौशिक, दारासिंह मरावी, चिंताराम वर्मा, जयलाल धूवें, तीर खान, जयकरण पटेल, जीवन पटेल हीरा विश्वकर्मा सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बताया कि वनांचल ग्राम साल्हेवारा मे इसी सत्र से आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन शुरू कर दिया गया है। लेकिन आज पर्यंत तक यहाँ शिक्षकों की व्यवस्था नहीं बन पाई है। गुरूवार को भी एक भी शिक्षक स्कूल में मौजूद नही था । न ही शाला के सुचारू संचालन के लिए शिक्षको की नियुक्ति की गई है। इसके चलते छात्रछात्राओं की पढ़ाई और शिक्षण व्यवस्था गडबड़ा गई है । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक व्यवस्था तीन माह बाद भी नहीं होने से स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रछात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ग्रामीणों ने परेशानी बताते कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल साल्हेवारा मे विषय विशेषज्ञ शिक्षको सहित शालाचक्काजाम करेंगे। कलेक्टर ने परेशानी सुनकर त्वरित रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को आत्मानंद स्कूल साल्हेवारा में शिक्षको की व्यवस्था बनाने निर्देश दिए है ।
मुख्यमार्ग मे ब्रेकर, साफसफाई और प्राचार्य की मांग
साल्हेवारा में संचालित होने वाले आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के दो पालियों में संचालन को लेकर भी ग्रामीणो ने आपत्ति जताते इसमे बदलाव की मांग कलेक्टर से की लेकिन इसकी व्यवस्था बनाए जाने तक दो पालियों में ही संचालन को समझाइश पर ग्रामीण मांग गए । ग्रामीणो ने स्कूल की छूटटी के दौरान मुख्यमार्ग मे स्कूल के पास काफी ज्यादा भीड़ के चलते लगातार हो रही दूर्घटनाओं को रोकने गति अवरोधक बनाए जाने की मांग करते कहा कि स्कूल छूटटी के दौरान यहाँ रोजाना दुर्घटना का डर बना रहता है । लगातार कई दूर्घटनाए भी सामने आ रही है । इसके अलावा स्कूल में साफ सफाई व्यवस्था सुधारने, नियमित प्राचार्य की नियुक्ति करने, व्यवस्था में सुधार की मांग भी कलेक्टर के सामने रखी ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.