नृत्य संगीत प्रतियोगिता में कला विकास केंद्र ने मारी बाजी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - गत दिवस न्यायधानी में आयोजित पंचदिवसीय अखिल भारतीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता प्रणवम 2023 में कला विकास केंद्र बिलासपुर के सभी प्रतिभागियों ने गुरु सुश्री वासंती वैष्णव एवं गुरु पं. सुनील वैष्णव के निर्देशन में अपनी उत्कृष्ठ कला का प्रदर्शन किया एवं अनेकों पुरस्कार अपने नाम किये। कला विकास केंद्र सब जूनियर वर्ग की छात्राओ में आहन सखुजा प्रथम , अद्रित शीट एवं आव्या मणि तृतीय साथ ही कला विकास केंद्र समूह नृत्य में काव्य कश्यप , कीर्तन पांडे , पावनी कौशिक , विधि तावरी , मान्य दास , निश्का राजवधा , अनिका देवांगन , आराध्य शुक्ल , साक्षी बेहरा द्वितीय रहे। जूनियर वर्ग मे प्रभनूर कौर सलूजा , दक्षता साहू एवं अन्वी राय प्रथम रही , जबकि आराध्य तिवारी , नियुक्ति जैसवाल द्वितीय एवं वेदिका खात्री और शिवाक्षी पाठक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ ही कला विकास केंद्र के समूह नृत्य मे नृत्य शुक्ल , आदया गुप्ता , मिताली शर्मा , अनुप्रिय शर्मा , अन्वी राय , विधि तावरी , आरना वर्मा एवं सुरुचि प्रथम रही, सीनियर वर्ग मे शंभवी त्रिवेदी द्वितीय रही एवं युगल नृत्य मे दक्षा विश्वकर्मा और मानसी दगोरे द्वितीय इनके साथ ही कला विकास केंद्र समूह नृत्य मे सौम्य साहू , दीपिका चौहान , अनुभूति दुबे , शिवि श्री गुप्ता , अर्पित गुप्ता द्वितीय रहे। साथ ही ओपन वर्ग मे पिंकी शर्मा द्वितीय रही हमारे संस्था की दो होनहार छात्राओ मे से प्रख्या खण्डेलवाल को कला अभ्युदता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही प्रिंसि तिवारी को पफॉर्मर ऑफ द डे अवॉर्ड मिला। इनके साथ ही संस्था के सम्माननीय गुरु सुश्री वासंती वैष्णव एवं गुरु पं. सुनील वैष्णव जी को कला विद्वान सम्मान से अलंकृत किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.