ब्रेकिंग न्यूज - दाहोद गुजरात मे चोरो के गिरोह को एलसीबी पुलिस ने एक बडी करवाई मे पकडा है।
पंचमहल जिले के पावागढ़ पुलिस स्टेेशन की पुलिस चोरी डेकैती के अपराध में भागते फिरते अरोपियो को पिछले ग्यारह वर्ष से ढूंढ रही थी
जिला सुरेन्द्र नगर, वडवान पुलिस स्टेशन, और छ वर्ष से नीम खेडा पुलिस स्टेशन में भी इन आरोपियों के अपराध दर्ज है। चार वर्ष से वरोडरा ग्राम वाडोडी पुलिस स्टेशन मे प्रोहिबिशन के अपराध में भी इन आरोपियों के नाम दर्ज हैं।
नायब पुलिस महानिरीक्षक अरवी असारी साहब,पंचमहल गोधरा रेज की सूचना के अधार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप सिंह झाला साहब की टाम ने इन नामों के आरोपियों को पकड़ा है।
अरोपी सुमला भाई उर्फ जुमला भाई, कसुभाई मडोड रह. गुलजरा तहसील गरबाडा जिला दाहोद ,
आरोपी कलेस भाई माजूभाई, पारीया भाई जात भूरिया, रहवासी बिलीया तहसील धानपूर, जिला दाहोद,
अरोपी वाल चन्द भाई, धूलिया भाई, जात परमार, रहवासी वरमखेडा, पटेल फलीया तहसील, जिला दाहोद,
आरोपी संजय भाई उरफ कानो,जवसीग भाई डामोर रहवासी भांडाखेडा, मंगा फलिया तहसील राणा पूर जिला झाबुआ एमपी,
मिथुन भाई मगन भाई डामोर रहवासी भांडा खेडा मंगा फलिया तेहसील राणापुर जिला झाबुआ एमपी,
विजय भाई गफूर भाई गणावा, रहवासी खरेली तेहसील गरबाडा, जिला दाहोद
इन आरोपियो को दाहोद की एलसीबी पुलिस ने धर दबोचा है
इन आरोपियों के नाम कई अपराध दर्ज है
दाहोद एलसीबी पुलिस द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.