साधना और आराधना श्याम राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर.......कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगाँव नवागॉंव के कुश्ती खिलाड़ी साधना श्याम और आराधना श्याम ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित हुवी है इस संबंध में जानकारी देते ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के कोच ओमकारा जायसवाल ने बताया कि जांजगीर में आयोजित बिलासपुर संभाग स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में पोंडी हाई स्कूल में अध्यनरत बालिका कुश्ती खिलाड़ी साधना श्याम ने जूनियर वर्ग 57 किलोग्राम वर्ग और आराधना श्याम जूनियर वर्ग 61 किलोग्राम वर्ग में अन्य जिलों से आये खिलाडीयो को हराकर अपने अपने वजन ग्रुप में गोल्डमेडल जीतकर अपने स्कूल व ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव नवा गॉंव का नाम रोशन किया था जिस वजह से दोनो खिलाडीयो का चयन धमतरी में 21 से 23 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगी ये खिलाड़ी सुबह शाम पानी टंकी खेलमैदान में अभ्यास करते है धमतरी जिला में आयोजित होने वाली 23वी राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में इन खिलाडीयो द्वारा भाग लेने पर खेलगाँव नवागॉँव खेलमैदान संरक्षक गुलाब श्याम,सनत पांडेय डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल , संतोष श्याम,ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के सिनियर खिलाड़ी गोपाल श्याम (शिक्षक)किशन सिदारा (व्याख्याता)गोविंदा जायसवाल(छ. ग.पुलिस)विक्की जायसवाल,संजय मराव (छ .ग. सशत्र बल), प्रकाश जायसवाल (जेलप्रहरी), अजय श्याम (छ. ग. सशत्र बल)रमेश श्याम(छ. ग.सशत्र बल)अजीत श्याम,टिल्लू श्याम,कमल निर्मलकर,दिनेश बांड, आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.