ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, सेल्समेन पर लगा चावल बेचकर खाने का आरोप
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़। जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत मिसदा के ग्रामीणों ने आज सुबह 10:00 बजे जांजगीर चांपा kera मुख्य मार्ग र्को बाधित करते हुए men रोड को किया चक्का जाम करते हुए सेवा सहकारी समिति मिसदा के सामने रोड पर चक्का जाम किया
उनकी मांग थी कि उन्हें दो-दो महीने का चावल नहीं मिला है और न ही निश्चित समय में दुकान खोला जाता है महीने के 20 तारीख के बाद दुकान खोला जाता है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सेल्समेन शिव शंकर साहू द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि हमें तत्काल चावल आवंटन किया जाए और हर महीने निर्धारित समय में दुकान खोला जाए और जो अभी सेल्समैन शिव शंकर साहू है उन्हें हटाया जाय और तत्काल उसके ऊपर उचित कार्रवाई की जाए दो-दो महीने का चावल ना दे करके₹24 के दर से पैसा दिया जा रहा था कई दिन प्रिंट मीडिया में छपने के बाद प्रशासन इसमें ध्यान नहीं दिया जा रहा था इसलिए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया गया ताकि हम लोगों का मांग को पूरा हो सके तब तत्काल शासन प्रशासन की टीम वहां पहुंचकर सेल्समेन शिव शंकर साहू पर उचित कार्रवाई होगा और आप लोगों को 2 महीने का चावल दिया जाएगा कह कर अवशासन दिया गया तभी ग्रामीणों ने चक्का जाम हटाया गया
तहसीलदार शिवनारायण एवं थाना प्रभारी नवागढ़,जिला खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, जिला सहकारी बैंक शिवरीनारायण ब्रांच मैनेजर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर 3 घंटे की कड़ी मेहनत कर ग्रामीणों को उनके मांगों पर मौखिक आश्वासन देकर यातायात को बहाल किया गया
इस संबंध में अश्वनी चंद्रा तहसीलदार शिवरीनारायण ने बताया कि ग्रामीणों के मांग पर उन्हें उचित आश्वासन देकर चक्का जाम को खत्म किया गया।
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा से अशोक कुमार कर्ष की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.