जांजगीर चांपा
ग्राम पंचायत सलखन के गौठान गायों की मौत
ग्राम पंचायत सलखन के गौठान में जमकर भषटाचार गौठान निर्माण के लिए लाखों रुपए की राशि भुगतान कर दिया गया है मगर गाय को चारा पानी नहीं मिलने से गाय की मौत हो रही है जिम्मेदार अधिकारी मौन नजर आ रहे हैं सरपंच सचिव के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं
यह पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत आने वाले शिवरीनारायण तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सलखन में गौठान निर्माण कार्य में जमकर भषटाचार की भेंट चढ़ गई एक ओर देखा जाए तो भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना gawdan में लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे तो दूसरी ओर गाय के रख रखाव हेतु सुविधा नहीं मिल पा रहा है यहां गाय को बिना पैरा भूसा के भुखा रखा जा रहा और लगातार गाय की मौत हो रही है एक ओर गाय की सुरक्षा के लाखों रुपए खर्च मगर जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है यहां के सरपंच सचिव की मनमानी सुखियों में नजर आ रही है और यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और इतना लापरवाही सरपंच हेमलता कश्यप सचिव खेमराज जयकार चारा घोटाला कर गौ माता की लगातार गाय की मौत हो रही है बिना कोई काम के फजी वाड़ा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और गायों को भूखा रखकर उसे गौठान में डाला गया है इन्हें खाने पीने हेतु कोई समाग्री नहीं मिल रही है मगर फाइनल में देखा जाये तो लगातार इस गांव में खबर अपडेट चलते रहते हैं और जिम्मेदार अधिकारी इन्हें संरक्षण देकर अपनी कमीशनखोरी साफ़ नजर आ रही है भारत में पूजनीय गाय माता को मानी जाती है मगर सरपंच सचिव को किसी अधिकारी का डर नहीं है क्योंकि इन अधिकारियों की लापरवाही से बेजूबान पशु को भुखा रखा जा रहा है और गाय की मौत होने से इसका विरोध किया जा रहा है मगर यहा सरपंच सचिव बिना काम के लाखों करोड़ों रुपए भषटाचार की भेंट चढ़ गई है मौके जांच पर नवागढ़ जनपद सीईओ अनिल कुमार जी ने गठानों का आ वाचक निरीक्षण किया गयाअब देखने वाली बात यह कि गाय की हो रही मौत पर इनके विरुद्ध कौन से कारवाही होती है एवं न्यूज़ चलने के बाद शासन प्रशासन क्या कदम उठना है यह खबर चलने के बाद ही पता चल पाएगा
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा से अशोक कुमार कर्ष की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.