बड़ी खबर-थाना महोगांव जिला केसीजी मे नक्सलीयो की हलचल
थाना मोहगांव क्षेत्रान्तर्गत अमरपुर के जंगल मे पुलिस गस्त सर्चिंग के दौरान 01 नग टिफिन बम एवं भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद ।
चुनाव के मददेनजर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिखी पुलिस की मुस्तैदी।
नक्सलियो द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुचाने के उददेश्य से प्लांट किये गये टिफिन बम को बरामद कर नक्सलियों की साज़िश को पुलिस की मुस्तैदी ने किया
01 नग टिफिन बम लगभग 04 किलोग्राम का वायर लगा हुआ तथा इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 05 नग , सुतली बम 40 नग ,इलेक्ट्रिक वायर 01 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएं तिरपाल,टार्च,आरी,सेल,चप्पल,लाल कपडा ,डायरी पेन ,दवाई इंजेक्शन,पावर बैक ,मेमोरी कार्ड व अन्य वस्तुएं ।
जिला खैरागढ-छुईखदान-गण्डई के थाना मोहगांव क्षेत्रन्तार्गत एवं सरहदी जिलो के जंगल मे टाण्डा दलम एवं विस्तार प्लाटून नम्बर 01 के प्रपिबंधित सशस्त्र नक्सली सदस्यो की आमद रफत एवं नक्सल गतिविधियो की सूचना प्राप्त होने पर विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव श्री राहुल भगत एवम् पुलिस अधीक्षक केसीजी अंकिता शर्मा द्वारा जिले मे विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढाने का आदेश प्राप्त हुआ था, अभियान के तहत नक्सल आपरेशन तैयार कर एसडीओपी गंडई प्रशांत कुमार खाण्डे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के हमराह थाना मोहगांव, सी0ए0एफ0 एवं बीडीएस टीम का बल दिनांक 15.10.23 को थाना मोहगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दरबानटोला, डूमरिया, खर्रा एवं अमरपुर के जंगल पहाड़ मे एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हूआ था। नक्सली गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम अमरपुर के जंगल के रास्ते मे नयी खुदी हुई मिट्टी मिली उक्त स्थान पर संदेह के आधार पर बीडीएस टीम के माध्यम से चेक कराया गया, बीडीएस टीम से चेक कराने पर उक्त स्थान पर आई0ई0डी0 होने की पूर्ण संभावना पर सुरक्षा उपायो को ध्यान मे रखकर सावधानीपूर्वक मिट्टी को खोदकर देखने पर एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम के अंदर 01 नग टिफिन बम लगभग 04 किलोग्राम का वायर लगा हुआ तथा इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 05 नग , सुतली बम 40 नग ,इलेक्ट्रिक वायर 01 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएंतिरपाल, टार्च, आरी, सेल, चप्पल, लाल कपडा, डायरी पेन, दवाई इंजेक्शन,पावर बैक, मेमोरी कार्ड व अन्य वस्तुएं बरामद किया गया। नक्सलियो द्वारा पुलिस जवानो को जान से मारने की नियत से विस्फोटक पदार्थ टिफिन बम लगाकर रखा गया था । पुलिस द्वारा मौके से टिफिन बम एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद कर एक बडी घटना को रोककर नक्सलियो के मंसूबो को नाकाम किया गया। टाण्डा दलम के अज्ञात नक्सलियो के विरूद्व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है तथा चुनावी मददेनजर को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन तेज कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सल ऑपरेशन में शामिल समस्त पुलिस जवानों को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार लहरें की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.