खैरागढ़-जिले में धारा 144 लागू: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती
आचार संहिता लगते ही उतारे गए बैनर और पोस्टर, पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
जिला पुलिस ने केंद्रीय बल के साथ मिलकर सीमावर्ती इलाके में शुरू कर दी नाकेबंदी
खैरागढ़. चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक कार्यवाही भी शुरू हो गई। सोमवार को आचार संहिता की घोषणा के बाद ही शहर भर में लगे बैनर पोस्टर हटाने पालिका का अभियान देर रात तक चला। इस दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहो, सड़काें, मुख्य मार्गाें सहित विभिन्न भवनाें और जगहों पर लगे राजनीतिक सहित अन्य बैनर पोस्टर, फ्लैक्स निकालने कर्मचारी मशक्कत करते रहे। पालिका कर्मियों ने इस दौरान दो सौ से अधिक बैनर पोस्टर निकाले।
अधिकारी भी लगातार इसकी मानिटरिंग करते रहे। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शाम को प्रेस वार्ता लेकर आचार संहिता सहित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। शुक्रवार से शुरू होने वाले नामांकन, जांच, नाम वापसी, मतदान सहित अन्य जानकारी सामने रखते जिले मे शांतिपूर्ण मतदान, मतदान दलो की रवानगी, वापसी संवेदनशील मतदान केन्द्रों मे विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।
शांति और सुरक्षा के लिहाज से पूरे विधानसभा मे धारा 144 भी लागू कर दी गई। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इसके निर्देश जारी करते प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा जारी कर जिले भर मे घातक हथियार, बंदुक, सहित अस्त्र शस्त्र, विस्फोटक सामाग्री के सार्वजनिक स्थानो पर लेकर निकलने, सार्वजनिक जगहो पर सभाएं, जुलुस, आपत्तिजनक नारे, और पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध लगाया है। सोमवार को शहर मे केन्द्रीय सहित राज्य पुलिस बल के जवानो ने फलेग मार्च निकाला। मार्च मे केन्द्रीय बल बीएसएफ, जिला पुलिस बल के सौ से अधिक जवान शामिल हुए। जवानो ने शहर मे मार्च थाने से प्रारंभ करते, कलेक्ट्रेट, संगीत विवि, गोलबाजार, बख्शीमार्ग, ईतवारीबाजार, मेनरोड, टैंपो चौक, नया बस स्टैंड होते थाने मे समाप्त किया। इस दौरान पुलिस ने आमजनों को कानून का उल्लंघन नहीं करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात नियमाें का पालन करने समझाइश दी। मंगलवार सुबह से पुलिस और केन्द्रीय बल के जवानो ने शहर के अमलीपारा में सघन जांच अभियान चलाते वाहनाें की तलाशी भी ली।
नए जिला निर्माण के बाद जिला पुलिस के बाद अब तक पूर्ण बल की व्यवस्था नहीं हो पाई। इसके बाद भी जिला पुलिस तैयारी में जुट गई है। चुनाव के लिए केन्द्रीय बल बीएसएफ की छह कंपनियां जिले को मिली है। पहले से आईटीबीपी की कंपनी तैनात है। दोनों केन्द्रीय बलों के साथ जिला पुलिस सीएफ की टीम पूरी तैयारी मे जुटी है। मंगलवार को एसपी अंकिता शर्मा ने नाकेबंदी की तैयारी शुरू कराई। राज्य सीमाओं वाले दो थानों साल्हेवारा और गातापार जंगल में मुख्य मार्गाें के अलावा अंदरूनी इलाको में भी नाकेबंदी कराई गई। साल्हेवारा नाकेबंदी की एसपी अंकिता शर्मा ने खुद पहुंच कर जायजा लिया। राज्य सीमाओ वाले नाकेबंदी स्थानों पर केन्द्रीय बल, जिला पुलिस सहित सीएफ की टीमे तैनात की गई है। जिला स्तरीय सीमाओ में भी कवर्धा, दुर्ग, बेमेतरा, दुर्ग,राजनांदगांव जिले की सीमाओं पर भी नाकेबंदी शुरू कराई गई। थाने की टीम को भी जवाबदारियां सौंपते तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने निरतंर कार्रवाई करने, अंदरूनी इलाको मे भी नाकेबंदी करने कहा गया है। कई जगहाें पर मोबाइल चेक पोस्ट भी तैयार किए जा रहे हैं। राज्य सीमा वाले नाको मे मप्र पुलिस के साथ ज्वॉइंट नाके भी शुरू किए जा रहे है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने केन्द्रीय बलों के साथ जिला पुलिस की कार्रवाई संयुक्त रूप से शुरू कर दी गई है। राज्य सीमाओं मे ज्वॉइंट नाके तैयार किए गए हैं। अंदरूनी इलाकों में भी नाकेबंदी होगी। मोबाइल चेक पोस्ट तैयार किए गए हैं। चुनाव कार्य में शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.