छबि धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है -विकास सुखवानी , नगरपालिका उपाध्यक्ष।
प्रेस वार्ता कर आरोपों का किया खंडन।
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा:- नगरपालिका तिल्दा नेवरा उपाध्यक्ष पर लगे प्रताडना के आरोपों का खंडन करते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि कुछ तत्वों के द्वारा मेरे छबि को धुमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, जो कि बेबुनियाद एवं निराधार है , नगरपालिका उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि नगर के संवैधानिक पद का निर्वहन करते हुए मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूं ।जिस पर भी लांक्षण लगाया जा रहा है गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 05 निवासी एक महिला ने नगरपालिका उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया था कि नगरपालिका उपाध्यक्ष द्वारा मेरे को धमकी व प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका खंडन करते हुए विकास सुखवानी ने कहा कि कथित महिला कै द्वारा किसी अन्य कई काबिज भुमि को कब्जा करने का प्रयास किया जाता रहा ,उनके द्वारा ही दिवाल को तोडी गई ,जिसकी जानकारी नगरपालिका उपाध्यक्ष से किया गया । नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महज मौके पर जाकर मुआयना किया । भूमि संबंधी विवाद का प्रकरण तहसील न्यायालय में लंबित रहा जहां से उक्त मामले को खारिज कर दिया गया है ।जिसकी जानकारी दस्तावेज दिखाते हुए भुमि कब्जाधारी ने भी दिया है । इधर नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि मैंने एक बतौर जनप्रतिनिधि का फर्ज निभाया है कथित जमीन से मेरा कोई सरोकार नहीं है ।वहीं काबिज भूमि स्वामी ने कहा कि अनावेदक महिला के शिकायत को तहसील न्यायालय ने खारिज कर दिया है । उनके द्वारा ही हमें जमीन हथियाने की फेर में परेशान किया जाता रहा है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.