जिला सिवनी मध्यप्रदेश
50 हजार रूएये कीमत की 48 नग घन मीटर सागैन चिरान जत्त
सी एन आई न्यूज सिवनी वन परिक्षेत्र छपारा के द्वारा लगातार वन अपराध रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।वन परिक्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शक में वन विभाग के द्बारा 30 सितंबर को एक बड़ी कार्रवाई के मार्गदर्शन में वन विभाग के द्बारा 30 सितंबर को एक बड़ी कार्रवाई की गई।
वन परिक्षेत्र के एस डी ओ साहब के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र छपारा के वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशानुसार सहायक वन परिक्षेत्र गणेशगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगी वाडा के ग्राम सालेगढ़ में वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा छापा मारकर बड़ी संख्या में सागौन की चिरान जत्त की है।प्रात्त जानकारी के अनुसार सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गणेशगंज एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी चमारी खुर्द बंकोडा सिवनी की संयुक्त टीम द्बारा 30 सितंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर सालेगढ़ निवासी फहिम पिता जमीर अहमद के घर से लगभग 50 से 60 हजार रुपए कीमत की 48,नग 0,600 घन मीटर वन उपज सागौन चिरान जत्ती कर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई इस कार्यवाही में एच. एन. टेकाम परिक्षेत्र सहायक अधिकारी गणेशगंज, एवं उनका स्टाफ,नरेश कुमार डेहरिया, परिक्षेत्र सहायक अधिकारी बंकोड़ा सिवनी, नाजिम खान परिक्षेत्र सहायक अधिकारी चमारी खुर्द एवं उनके समस्त स्टांफ की सराहनीय भूमिका रही।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.