Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, October 5, 2023

मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन 9355 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, विधानसभा मे मतदाताओ की संख्या 8 हजार बढ़ कर 2,19,558 हूई 3929 पुरूष मतदाता, 5426 महिला मतदाता बढ़े, 8892 युवा, 19 मतदाता शतायु कर चुके पार

 मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन



9355 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान, विधानसभा मे मतदाताओ की संख्या 8 हजार बढ़ कर 2,19,558 हूई


3929 पुरूष मतदाता, 5426 महिला मतदाता बढ़े, 8892 युवा, 19 मतदाता शतायु कर चुके पार


खैरागढ़ । आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार 9 हजार से अधिक नए मतदाता अपने मतदान का पहली बार उपयोग करेंगे। बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया । इस बार खैरागढ़ विधानसभा में रिकार्ड 2,19,558 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे । मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रकाशित मतदाता सूची में इस बार रिकार्ड 9355 नए मतदाताओ के नाम जोड़े गए है। 2009 मतदाताओं के नाम काटे गए है। विधानसभा चुनाव में इस बार 110158 पुरूष और 109400 महिला मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे । 2018 में हुए विधानसभा उपचुनाव में कुल 205059 मतदाताओं ने हिस्सा लिया था । जबकि पिछले साल हुए उपचुनाव में विधानसभा में मतदाताओ की संख्या 211605 थी । पिछले डेढ़ साल में ही विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 7953 बढ़ गई ।


8892 मतदाता युवा, 1193 दिव्यांग, 19 मतदाता शतायु पार


विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सुची पुनरीक्षण कार्य के दौरान इस बार 9355 नए नाम जोड़े गए। 2009 के नाम काटे और 1572 मतदाताओं के नाम सुधारे गए। पिछले चुनाव के आधार पर इस बार सूची में 3929 पुरुष मतदाता, 5426 महिला मतदाताओं के नाम जोड़े गए। काटे गए नामो मे 954 पुरूष और 1055 महिला मतदाताओ के नाम काटे गए। प्रकाशित मतदाता सूची में 8892 मतदाता 18 से 19 वर्ष के बीच है । 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1407 है विधानसभा मे कुल 1193 दिव्यांग मतदाता है जबकि शतायु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या 19 है। विधानसभा मे लिंगानुपात एक हजार पुरूषो पर 993 महिला है ।

283 मतदान केन्द्रों में चला अभियान

खैरागढ़ विधानसभा के 283 मतदान केन्द्रों में चले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान इस बार रिकार्ड मतदाताओं के नाम जोड़े गए । मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान इस बार बीएलओ सहित अधिकारियो कर्मचारियों ने मतदान केन्द्रों के अलावा घर घर जाकर  भी योज्य और मतदाता सूची में नाम जोड़ने योज्य लोगो के नाम भी जोड़े गए। इसके लिए चलाए गए प्रशासनिक अभियान को बड़ा समर्थन मिला । पूनरीक्षण कार्य में अधिकारियो कर्मचारियो, बीएलओ ने पूरी ताकत झोंकी थी ।


मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत बीएलओ सहित सभी कर्मचारियो ने मेहनत की । घर घर जाकर नाम जोड़ने काटने, सुधारने अभियान चलाया गया जो सफल रहा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है ।।


गोपाल वर्मा कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई


सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad