जिला सिवनी मध्यप्रदेश
पांडिया छपारा क्षेत्र में अर्द्धरात्रि तक रजनीष सिंह का स्वागत हो रहा है
सी एन आई न्यूज सिवनी/
केवलारी। 08 अक्टूबर के कार्यक्रम में आपका उत्साह देखकर इतनी अधिक भीड़ अर्द्धरात्रि में भी मेरे स्वागत के लिए आतुर रहती है। मैं हृदय से आपका धन्यवाद करता हूँ। मैं देख रहा हूँ कि गाँव-गाँव में लोग अति उत्साह से मेरा स्वागत कर रहे हैं। ऐसा ही उत्साह चुनाव के समय हम सबका बना रहे ताकि अधिक से अधिक वोटों से जिताकर इस क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता व्यक्त करंे। उक्ताषय के उद्गार पूर्व विधायक ठा. रजनीष/हरवंष सिंह ने गाँव-गाँव में आयोजित सभा के संबोधन में कह रहे थे। ज्ञात होवे कि भीमसेन टोला, रेचना, बनाथर, सनाथर, देवगाँव, बागडोंगरी मैं आयोजित सभा के संबोधन में कह रहे थे। ठा. रजनीष सिंह ने कहा कि मेरा आत्मीय प्रेम इस केवलारी विधानसभा से वर्शांे से है और इसका निर्वहन मैं बहुत ईमानदारी से कर रहा हूँ। जब भी समय मिला मैं आपके दुख-सुख में, मैं आपके बीच पहुँचा हूँ। 15 महीने के विधायक कार्यकाल के दौरान जो बन सका वह मैं कर सका। लेकिन सरकार गिरने के कारण मेरी सोच अधूरी रह गई। आपका आषीर्वाद मुझे मिलता रहे ऐसी आपसे अपेक्षा है। देखा जा रहा है कि रोज के कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालांे की तादाद् अत्याधिक हो रही है।
इस मौके पर उगली ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र राज पप्पू ठाकुर,जिला काँग्रेस महामंत्री आनंद भगत,वरिष्ठ जन शिव दयाल सोनी,पप्पू गौतम,पुरुषोत्तम सागर,करतार सिंह उइके ,गजराज रहगंड़ाले,प्रहलाद सागर
,गुलाब सिंह मर्सकोले,यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष साकेत टेंभरे,एनएस यूआई जिला उपाध्यक्ष राहुल बनवाले, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अमित चौधरी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष शमीम अंसारी,मंडलम अध्यक्ष मुनेश्वर देसमुख,विजय निर्मलकर,प्रभारी टेक सिंह बिसेन,चन्द्रशेखर ठाकरे,सेक्टर अध्यक्ष शाह सिंह उइके,रमेश देसमुख, अशोक सांडिल्य,प्रभारी कैलाश चांदेवर,चूरामन अग्निहोत्री,कार्यकर्ता साथी जनपद सदस्य हरिप्रसाद चौधरी,भूपेन्द्र चन्देश्वर,मयंक तुरकर,समेत समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण एवं बूथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.