मानपुर बस स्टैन्ड मे प्रमुख चार* *सुत्रीय मांग को लेकर चक्का जाम। "
*कार्यलय नहीं तो मतदान नहीं*-मानपुरक्षेत्रवासी
जिला आस्पताल,परिवहन कार्यलय, महिलाबाल विकास ,रोजगार कार्यलय की मांग मानपुर मेस्थापित किये जाने को लेकर दूसरा दिन हडताल पररहे।
मिली जानकारी के अनुसार इस हडताल को लेकर राजनैतिक दलकांग्रेस ,भाजपा आप व सर्वआदिवासी समाज प्रमुख का समर्थन मिल रहा है। लालश्यामशाह कॉलेज के छात्र छात्राओ सहित ,57 पंचा़यत का मांग को मानपुर जाम को समर्थन रहा।बंद व चक्का जाम के प्रथम दिन संसदीय सचिव व मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने उपस्थित होकर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा उपरांत हल हो पायेगा। जिससेलोगो मे नाराजगी रही। मानपुरअनुविभागीयकार्यलयको आंदोलन मे जनसैलाब ने ताला जडने जा रहे भीड को पुलिस बल ने रोका । आंदोलन कारियेने ने ताला एस,. डी . एम. मानपुर को भेंट किया। प्रतिनिधिप्रतिमंडलने अपनी मांगो से मानपुर एस डी एम कोअवगत कराया ।
प्रतिनिधि मंडल मोहलामुख्यालय पहुंचकर जिलाधीस को अपनी प्रमुख मांग कोलेकर अवगत कराया गया । मांग पूरी न होने पर आंदोलनकारियो नेकहा कि यह आंदोलन व चक्काजाम जारी रहेगा कार्यलय नही तो मतदान नहीं,। आंदोलनकारिये ने शासन प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। आंदोलनकारियो का कहना है कि शासन प्रशासन से सारी बाते ऱखने के बावजुद कोई ठोस कदम व आश्वासन नहीं मिलने के कारण आंदोलन व चक्का जाम यथावत रहेगा। सरपंच,जनपद सदस्य, जिलापंचायत सदस्य व लगभग मानपुर वि.ख. के सभीजनप्रतिनिधियो का समर्थन आंदोलन व चक्काजाम कोमिल रहा है।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.