दुबेलिया साहू समाज के निर्माणाधीन भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन
खैरागढ़ । दुबेलिया साहू समाज की सबसे पूरानी सामाजिक भवन की मांग अब पूरी हो गई है। साहू दुबेलिया समाज के सामाजिक भवन निर्माण किए जाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी । जिसे विधायक यशोदा वर्मा ने पूरा करते सामाजिक भवन के लिए विधायक निधि से 15 लाख रू की स्वीकृति दी है। इस दौरान दिवंगत विधायक सिंह के पुत्र राजा आर्यव्रत सिंह भी मौजूद रहे । दुबेलिया साहू समाज भवन निर्माण का भूमिपूजन विधायक यशोदा वर्मा ने करते कहा कि सरकार की समाज के लिए की गई घोषणा अब मूर्त रूप लेगी । समाज का भवन दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह द्वारा अपनी निजी जमीन पर दान दी गई 15 डिसमिल जमीन पर बनेगा । भूमिपूजन कार्यक्रम में दुबेलिया समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवकुमार साहू, जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी, जिपं सभापति और सर्व साहू समाज जिलाध्यक्ष विप्लव साहू, भूनेश्वर साहू, किशुन मिर्चे, प्रेमलाल साहू, हेमूसाहू, टिलेश्वर साहू सहित हेंमत वैष्णव, राजू प्रमोद सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे । विधायक यशोदा ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने हर वर्ग को पिछले पांच साल में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। इसका फायदा पूरे प्रदेश को मिल रहा है। हर वर्ग समाज, महिला, युवा, किसान सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे है । इससे प्रदेश का विकास हो रहा है आम जनता को इसका लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में हेमंत वैष्णव, रविंद्र सिंह, संजय सिंह, जगनु साहू, जगत साहू, दुर्गा साहू समय लाल सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.