भरोसा यात्रा के बाद कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेस
प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगो का जीता भरोसा इसलिए निकाली भरोसा यात्रा
खैरागढ़ । गांधी जयंती पर कांग्रेस सरकार की भरोसा यात्रा में शामिल होने के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई, सारिक रईस खान ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले पांच साल मे प्रदेश के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने में सफल रही है । लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई ने कहा कि पिछले पांच सालो मे जनता ने सरकार पर जो विश्वास जताया सरकार ने उस विश्वास और भरोसे को पूरा करते भरोसा यात्रा निकाली है । प्रदेश मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद भाजपा के 15 साल के कुशासन का अंत हुआ था । जितने वादे सरकार ने किए उसे पूरा किया। किसानों का कर्जा माफ, बोनस, बेरोजगारी भत्ता दिया 25 सौ रू क्विंटल में धान खरीदा केिन्द्र सरकार ने बोनस पर रोक लगाई तो राजीव किसान न्याय योजना लाकर राशि दी। देश के सबसे खुशहाल किसान छग में है प्रदेश मे लघु वनोपजों का दाम बढ़ाया गया । 7 की जगह 67 वनोपजो को समर्थन मूल्य पर खरीद कर तेंदुपत्ता दर बढ़ाकर सरकार ने आदिवासियों को मजबूत करने काम किया। शाहिद भाई ने कहा कि भाजपा सरकार ने राशन कार्ड बंद किया तो भूपेश सरकार ने पिछले पांच साल मे रिकार्ड राशनकार्ड बनाए हर कार्डधारियों को राशन उपलब्ध कराने सरकार सफल रही। बंद स्कूलो को खोला गया 17 सौ स्कूलों का प्रदेश मे जीर्णोद्धार किया गया । आत्मानंद उत्कृष्ठ स्कूलो का सफल संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल में आंखफोड़वा कांड, नसबंदी काँड हुए तो भूपेश सरकार मे धनवंतरी दवाई दुकान खोल आधी कीमत पर दवाइया
उपलब्ध कराई है । सड़को पर इलाज की सुविधा बढ़ी बिजली बिल हाफ का फायदा दिया। हर वर्ग, जाति, समाज, धर्म को सरकार ने एकजुटता के साथ लाभ दिलाने प्रयास किया । शाहिद भाई ने कहा कि जनता के साथ अधिकारियो कर्मचारियो को भी पुरानी पेंशन, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देने वाली पहली सरकार है । प्रदेश मे उद्योग बढ़े, 5 सौ से अधिक राइसमिल खोले गए इसमें हजारों की रोजगार मिला। हर वर्ग के लिए बेहतर काम करने वाली भूपेश सरकार ने भरोसा कायम रखा। शाहिद भाई ने कहा कि केन्द्र सरकार ने छग की भूपेश सरकार को पांच साल में 65 योजनाओ मे सबसे बेहतर क्रियान्वयन के लिए पहला पुरस्कार दिया है पुरस्कार के मामलो मे छग सरकार पहले स्थान पर है। जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सबसे ज्यादा प्रदेश की जनता को मिला है। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक यशोदा वर्मा, पूर्वविधायक गिरवर जंघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे, नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
पार्टी फोरम की बजाय सार्वजनिक वार्ता की गलती दुबारा नही होगी
छूईखदान मे जाति विशेष को ही कांग्रेस की विधानसभा टिकट दिए जाने के खिलाफ कांग्रेस के आधा दर्जन पदाधिकारियों द्वारा प्रेस कांफ्रेस लिए जाने के सवाल पर लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई ने कहा कि पार्टी फोरम की बजाय सार्वजनिक रूप से इस तरह की प्रेस कांफ्रेस किए जाने पर पदाधिकारियो को समझाइश दी गई है । यह बड़ी गलती थी जो दूबारा नही होगी । शाहिद भाई ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह एकजूट है और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी । कांग्रेस मे प्रत्याशी कोई भी हो सभी कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए लड़ेगें ।
गंडई से निकली भरोसा यात्रा खैरागढ़ मे समापन
इससे पहले कांग्रेस की भरोसा यात्रा गंडई से प्रारंभ हुई । लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई, सारिक रईस खान, विधायक यशोदा वर्मा, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे की अगुवाई मे भरोसा यात्रा गंडई से प्रारंभ होकर घिरघोली, छुईखदान, ढिमरीन कुंआ होते शहर पहुँची । शहर भ्रमण के बाद स्थानीय अंबेडकर चौक में सभा का आयोजन कर प्रदेश की भूपेश सरकार की पांच साल की उपलब्धि बताते सरकार को हर मामले में बेहतर बताते जनता के भरोसे पर खरा उतरने वाला बताते दूद्वारा कांग्रेस सरकार बनाने जूटने की अपील की ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.