सीजीपीएससी में दैहान के दिलीप साहू का चयन पर किया सम्मान
खैरागढ़। खैरागढ़ जिले से सीजी पीएससी मे प्रथम बार चयनित होने के बाद तहसीलदार बने दिलीप कुमार साहू का सम्मान जिला साहू संघ खैरागढ़ द्वारा किया गया। ब्लाक के दैहान गांव के गरीब परिवार के दिलीप के माता-पिता जीविका के लिए पुणे में मजदूरी करते हैं। अनपढ़ दादा ने ही जोखिम लेते हुए शिक्षक राघवेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन में बेहतर पढ़ाई कराई। कार्यक्रम में पदाधिकारी जिला साहू संघ अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, नूनकरण साहू, गिरधारी साहू, परमानंद साहू, यदुकुमार साहू, दिलीप कुमार साहू, अमर सिंह साहू, संतराम साहू, प्रभात साहू, बैन दास साहू, बद्री साहू, रघुनाथ साहू, नूतन साहू, गोदावरी साहू, हरि साहू, पुरुषोत्तम साहू, सुरेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, मनोहर साहू, एवं समस्त स्वजातीय बंधु गण उपस्थित रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.