कार्यालय नही तो मतदान नही, मानपुर ब्लाक के ग्रामीणों ने किया मानपुर में ब्लाक स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं चक्का जाम।
मानपुर -----राजनांदगाव जिला से पृथक होकर अस्तित्व में आए नवीन जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के मानपुर ब्लाक पहले अपने समस्याओं से जूझता रहा है। क्षेत्र में ना तो स्वास्थ्य सुविधा ठीक है ना स्कूल व्यवस्था ठीक-ठाक है,क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है, क्योंकि जिला बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल छा गया था की अब तो हमें जिला का लाभ मिलेगा और कुछ कार्यालय मानपुर में बनेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधा, अच्छे स्कूल व शिक्षक की कमी दूर सहित क्षेत्र का विकास होगा।लेकिन जिले के बंटवारे में मानपुर को किसी भी प्रकार का कार्यालय नहीं दिया गया। सभी कार्यालय का निर्माण मोहला में होने से मानपुर क्षेत्र में गुस्सा फूट गया, जिसके चलते आज मानपुर बसस्टेंड में स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे को जाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन व चक्का जाम कर मानपुर में कार्यालय नहीं तो मतदान नहीं का नारा लगाकर ,जिला अस्पताल,परिवहन कार्यालय,महिला बाल विकास व रोजगार कार्यालय की मांग की जा रही है।
इस आंदोलन में ग्रामीणों व सर्वदलीय एक साथ होकर मानपुर बस स्टैंड में कार्यालय ना मिलने पर मतदान न करने का फैसला किया ।वही सभी आंदोलनकारियों ने शासन व प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया।
"मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.