̤भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया
प्रदीप राय ( हरि)की रिपोर्ट
पूरा देश महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर स्वच्छ भारत के रुप में मना रहा है। इसी तारतम्य मे भारतीय जनता युवा मोर्चा मरवाही उत्तर मंडल जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही द्वारा मंडल अध्यक्ष एकलव्य केवट के नेतृत्व मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान बरौर कलकली माता मंदिर में आयोजित किया गया।इस मौके में जवाहर सिंह कोर्राम (सरपंच),प्रशांत केवट,चोवाराम केवट,नन्दलाल यादव,संजय यादव,रामकुमार केवट,शिवलाल केवट,शिवनारायण केवट,प्रेम नारायण केवट,विजय यादव,एकराम केवट,संजय केवट,̤ भारत पाव,अन्य ग्रामीणजन एवँ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.