झिल्ली एवं प्लास्टिक एकत्र कर पुनःउपयोग पर्यावरण संरक्षण की ओर एक पहल
कांकेर, चारामा- पॉलिथीन या प्लास्टिक विघटित न होने के कारण न केवल मानव जीवन बल्कि संपूर्ण पारिस्थितिक तंत्र को प्रभावित करता है।पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के उपयोग से पानी, हवा, मिट्टी जैसे प्राकृतिक कारक प्रदूषित हो रहा है।"मै हूं पर्यावरण मित्र "के तहत युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के संरक्षक एवं रेडक्रॉस सोसायटी,
इको क्लब सदस्य शिक्षक विजय राय एवं धर्मेन्द्र कुमार साहू ने किराना व अन्य दुकान सामग्री एवं सब्जी के साथ प्राप्त झिल्ली को माह भर इकट्ठा कर पुनः उनको वापिस करने का सिलसिला बना रहे हैं ताकि फेकने के अपेक्षा झिल्ली का पुनः उपयोग हो पाए।हम अक्सर समान के प्राप्त झिल्ली को आसपास फेकते या जला देते है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण होता है और हमारे प्रकृति के ऊपर विपरीत प्रभाव पड़ता है। युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा द्वारा अपील किया जा रहा है कि हम सब यह पहल करे जब भी बाजार या कुछ सामग्री खरीदने जाए तो अपने साथ कपड़ा का थैला लेकर अवश्य जाना चाहिए ताकि हम सब्जी बेचने वाले य दुकानदार से झिल्ली या प्लास्टिक बैग का मांग नही करेंगे। झिल्ली एकत्र कर पुनः उपयोग के लिए वापिस करने का आदत बनाकर एवं कपड़ा से बने थैला, केरी बैग या प्लास्टिक मुक्त सामग्री का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान दे सकते हैं।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.