स्वच्छ भारत मिशन, एक कदम स्वच्छता की ओर
चारामा कांकेर - चावड़ी सभी रोगों की एक दवाई,घर घर हो साफ सफाई। राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियो,शाला प्रबंधन समिति सदस्य,शिक्षकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।प्रधान अध्यापक श्री गुलराज शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के आस पास सफाई के साथ सड़क पर हुए गड्ढों की मरम्मत कर सराहनीय कार्य किया। इस श्रमदान मे 80 वर्षीय गणमान्य सत्य नारायण सिन्हा जी की सहभागिता विशेष प्रेरणादायी रही। साथी हाथ बढ़ाना,एक अकेला थक जायेगा,मिलकर बोझ उठाना गीत के बीच झूमते विद्यालय परिवार, श्रमदान के साथ ही साथ गन्दगी न होने देने की शपथ लिए तथा लोगों से स्वच्छता संबंधी जागरूकता आह्वान किया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से वरिष्ठ जनों एवं स्वच्छता अभियान मे सहयोग देने वाले वरिष्ठों का भी सम्मान किया गया। प्रधान अध्यापक गुलराज शर्मा ने अपनें छात्र जीवन के संस्मरण सुनाते हुए विद्यार्थियों को तन मन साधने,विद्यार्थी जीवन की महत्ता,बड़े ही रोचक एवं प्रभावी ढंग से बताया। कार्यक्रम मे प्रधान अध्यापक,विद्यार्थियों सहित संकुल समन्वयक ठाकुर राम भुवार्य, शिक्षक कनक सेन, किरण साहू, विजय,सत्य नारायण सिन्हा,टिकेश्वरी यादव. चुनिया,योगेश्वर कुलदीप सहित पालक अभिभावक सम्मिलित रहें। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी चेतान्या द्वारा किया गया।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.