Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 4, 2023

महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन ! ---------- अखिल भारतीय अग्रवाल समाज एवं महेन्द्रा स्पंज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शिविर का आयोजन ---------

 लोकेशन/सिमगा

रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू



महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन !



अखिल भारतीय अग्रवाल समाज एवं महेन्द्रा स्पंज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शिविर का आयोजन



सिमगा :-     अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड समूह एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के तत्वावधान में  रक्त दान शिविर का आयोजन कर. कुल 107 यूनिट ब्लड, रेडक्रास ब्लड सेंटर  को दान किया गया है ताकि जरूरत मंदों का समय अनुकूल ब्लड डोनेट कर जान बचाई जा सके ‌ ।


अखिल भारतीय अग्रवाल समाज एवं महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में  रायपुर जिला में संचालित  मेसर्स  महेन्द्रा स्पंज एंड पांवर प्राईवेट लिमिटेड के तिल्दा  यूनिट टू परसदा -सरोरा में 55 यूनिट  एवं सिलतरा यूनिट में कार्यरत अधिकारी ,कर्मचारियों ने रेडक्रास सोसायटी ब्लड सेंटर को  52 यूनिट ब्लड डोनेट कर जीवन दान में बतौर सहयोगी अहम भूमिका अदा किया है । गौरतलब हो महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड समूह   जनहित के कार्यों में हमेशा से सहभागिता निभाते आ रहा है ।  समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , वहीं उद्योग समूह द्वारा गृष्म कालीन में रेल्वे स्टेशन तिल्दा-नेवरा , ग्राम पंचायत परसदा , रायपुर रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य स्थलों में शीतल पेयजल मुहैया कराने वाटर कूलर की स्थापना किया गया है वहीं क्षेत्र के बुनियादी सुविधाओं को लेकर कथित उद्योग का सहभागिता रहा है ।वहीं धार्मिक कार्यक्रमों में भी सहयोग देखा गया है ।  पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत करते हुए क्षेत्र में वृक्षारोपण को भी महेन्द्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड उद्योग के द्वारा प्राथमिकता देते हुए प्रति वर्ष हजारो की तादाद में वृक्षारोपण किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad