Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, October 9, 2023

लोकार्पण और भूमिपूजन में पहुंचे प्रोफेशनल कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास भेड़िया

 लोकार्पण और भूमिपूजन में पहुंचे

प्रोफेशनल कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास भेड़िया


सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर ग्रामीणों को सौगात दे रही है। जहां स्वयं नहीं पहुंच पा  रही है वहां अपने प्रतिनिधि भेजकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता क्रम में उनकी मांगों को या समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रहीं है। इसी क्रम में शनिवार को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास भेड़िया ने कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के दिशा निर्देश में लोगों को सौगात मिले जिसके लिए  नगर पंचायत व ग्रामीण अंचलों में भूमिपूजन व लोकार्पण करने भेजकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। इस क्रम में मंत्री प्रतिनिधि के रूप में विकास भेड़िया व अनिल लोढ़ा को लोकार्पण व भूमिपूजन के लिये निर्देशित किया था। जिसके परिपालन में प्रतिनिधियों ने अपने साथियों के साथ ग्राम कोटेरा पहुंचे तो ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत सत्कार कर लोकार्पण स्थल में ले गये जहां अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दिया। ग्रामीणों ने अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत सत्कार किया। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास भेड़िया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री श्रीमती भेंडिया आवश्यक बैठक हो जाने के कारण आप लोगों के बीच नहीं पहुंच सकी है लेकिन हमें आपके बीच भेजकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराने कहा है।कांग्रेस की सरकार ने लगातार किसानों व आम नागरिकों के हित में कार्य कर रही। कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार किसानों की कर्ज माफ करती है और भाजपा की मोदी सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है। भाजपा धान की बोनस के नाम पर किसानों के साथ छल किया है। भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के साथ न्याय किया है। दो साल कोरोना काल में गुजर जाने के बाद भी तीन साल के अल्प काल में भी चहुमुंखी विकास हुआ है।उनके कार्यकाल में तेज गति से विकास हुआ है । इस बार भी कांग्रेस का हाथ मजबूत कर किसानों को समृद्ध बनाने में सहयोग करें। राज्य की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों की हितैषी सरकार है लगातार धान के समर्थन मूल्य में  बढ़ोतरी कर किसानों को स्वावलंबी व समृद्ध बनाने का प्रयास किया है जो धरातल में सफल होते नजर आ रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बने जिसके लिए आप सभी अभी से कमर कस कर तैयार हो जाये। हम सब मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाकर आम नागरिकों व किसानों को उन्नति करने में सहायक होंगे। मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया जिस चीज का वादा कर देती है उसे पूरा करती है अभी आप सब देख ही रहे हैं गांव-गांव में सरपंचों ने कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया का स्वागत सत्कार करते हुए स्वयं बता रहे है कि हमने एक भवन मांगा तो दो भवन दिया है। हमने नहीं मांगा फिर भी दिया है। इससे स्पष्ट पता चलता है कि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया को अपने क्षेत्र के गांव में कौन-कौन सा विकास कार्य करना है मांगे चाहे ना मांगे मेरी जिम्मेदारी है उसे मुझे पूरा करना है । इस भाव के साथ प्रत्येक गांव को विकास की क्रम में जोड़ रही है आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस का साथ देकर विकास की गंगा को तेजी से बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाये। अतिथियों का दल क्रमशः गंजईडीह , आसरा, किल्लेकोडा व मरकामटोला पहुंचकर लोकार्पण व भूमिपूजन कार्य को सम्पन्न किया। लोकार्पण व भूमिपूजन के साथ ही ग्रामीणों से और मांग पत्र मिला जिसे प्रतिनिधियों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी और आपके यह मांग भी पूरा हो जायेगा।किल्लेकोडा व मरकामटोला में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोपाल प्रजापति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल भेड़िया ने जिस गति से विकास की गंगा बहाई है उसे आप सब देख ही रहे हैं गली-गली में सीमेंट करण, पेयजल व्यवस्था, स्कूल स्कूलों का उन्नयन, सामुदायिक भवन, मंगल भवन जैसे अनेक विकास कार्यों की सौगात दे रही है जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हो रही है। आप भी ऐसे सहूलियत पाने के लिए पुनः कांग्रेस की सरकार बनाये।इस दौरान जनपद सदस्य माधव गिरी गोस्वामी, राजाराम तारम, वेदकुंवर नेताम, नेतराम भांडेकर, सरोज पटेल,मीडिया प्रभारी गुलाब भंसाली, कमलेश टांक सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad