लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 कांग्रेस प्रतियाशी विद्यावती सिदार का चल रहा धुआं धार जन संपर्क
जिसमें की आज लैलूंगा के बांसडांड, कोड़ासियाँ, फरसाकानी, तारागढ़, मुड़ागांव, बेसराबहार, ईश्वरपूर, टेटका आमा, गुडूबहाल, बहमा,भालूकोना, रूपडेगा, सरडेगा, पोतरा, खेडआमा, जामबहार, रुडूकेला, केंदाटिकरा, इन सभी गांव में जनसम्पर्क अभियान व कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर धुंआ धार प्रचार प्रसार किया गया
जिसमें सभी में गांव के ग्रामीणों का विद्यावती सिदार को भरपुर आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा है
और डोर टू डोर जनसम्पर्क से या स्पष्ट होता है की अबकी बार विद्यावती सिदार का जो नारा है
वह कांग्रेस पार्टी की जीत की तरफ इसारा करती है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.