रेल्वे इन्स्टिट्यूट, मुंबई सेंट्रल के चुनाव 30/11/2023 को संम्पन्न होने जा रहे है
आज दिनांक 17/11/2023 दोपहर 2:30 बजे इस संबंधित मिटींग मुंबई सेंट्रल मे (DRM Office ) मे संपन्न हुई
दाहोद गुजरात। जोनल अध्यक्ष श्री रामनाथ पाटिल जी के कुशल नेतृत्व में और जोनल महासचिव वी, डी, बारोट जी के अनुमोदन से
AIOBCREA, W R E U और भारतीय कामगार सेना का एकत्रित संघटन चुनाव मे उतरेंगे ।
एआईओबीसी आर ई ए की ओर से मुंबई मंडल सचिव श्री संजय मडवे जी ने आज पर्चा भरा।
हम उन्हे शुभकामनाए देते है।
मान्यवरो की उपस्थिती
जोनल खजानजी श्री गोरक्षनाथ सानप
परेल सचिव श्री प्रमोद बाउल
और
महालक्ष्मी ब्रांच अध्यक्ष , श्री सुरज विभुते ।
WREU के मान्यवरो /पदाधिकारी की उपस्तिथि
AGM श्री प्रशांत कानडे जी
परेल अध्यक्ष उदय खोत
परेल सचिव प्रशांत देशमुख
प्रफुल्ल जामसंडेकर
मनोज यादव
अजय सिंग
W R E U के उमीदवार
अतूल वेदपाठक
विनय ठाकूर
ज्ञांनेश्वर चकवे
भारतीय कामगार सेना के उमीदवार
गणेश मुरुडकर
सौ सुनिता भंडारी
भारतीय कामगार सेना के मान्यवरो की उपस्थिती
रवींद्र जाधव अध्यक्ष
कार्याध्यक्ष जितू भगत
सरचिटणीस रुपेश वायंगणकर
दीपक पोखरणकर
सागर दरेकर
सचिन शिंदे
संजय मोरे
राहुल तायडे
सुधीर पांचाळ
निलेश नाईक
विकास त्रिपाठी
संजय मोरे
प्रशांत पनवेलकर
उमेश गावडे
राजेश पेदी बने
प्रतिभा वाघमारे
सुनील कुड तरकर
दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.