Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 18, 2023

छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदाताओं नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रायपुर दक्षिण विधानसभा में सबसे कम 52.11प्रतिशत मतदान हुआ ।

 छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर मतदाताओं नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 


रायपुर दक्षिण विधानसभा में सबसे कम  52.11प्रतिशत मतदान हुआ ।

सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।


रायपुर-छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण  

का मतदान संपन्न ।लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों बढ़-चढ़कर 

अपनी सहभागिता निभाई।

महिला -पुरुष -बुजुर्ग -युवा -दिव्यांग सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर  अगली सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त किया ।


छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच दिखाई दे रहा है, इस चुनाव में तीसरा विकल्प दिखाई नहीं दिया ।लेकिन बागी प्रत्याशीयों ने कुछ 

सीटों में कांग्रेस और भाजपा का खेल बिगाड़ सकते है ।


प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान की स्थिति

डौंडीलोहार में 75.01 प्रतिशत

गुंडरदेही में 78.27 प्रतिशत

संजारी बालोद में 79.63 प्रतिशत

बलौदाबाजार में 72 प्रतिशत

भाटापारा में 74.27 प्रतिशत

कसडोल में 67.19 प्रतिशत

रामानुजगंज में 65.50 प्रतिशत

सामरी में 70.40 प्रतिशत

बेमेतरा में 73.44 प्रतिशत

नवागढ़ में 72.73 प्रतिशत

साजा में 72.62 प्रतिशत

बेलतरा में 59.08 प्रतिशत

बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत

बिल्हा में 66.39 प्रतिशत

कोटा में 65.69 प्रतिशत

मस्तूरी में 59.50 प्रतिशत

तखतपुर में 61.50 प्रतिशत

धमतरी में 78.80 प्रतिशत

कुरूद में 82.60 प्रतिशत

सिहावा में 78.20 प्रतिशत

अहिरवारा में 67.77 प्रतिशत

भिलाई नगर में 63.54 प्रतिशत

दुर्ग सिटी में 62.80 प्रतिशत

दुर्ग ग्रामीण में 69 प्रतिशत

पाटन में 75.54 प्रतिशत

वैशाली नगर में 53 प्रतिशत

बिन्द्रानवागढ़ 71.02 प्रतिशत

राजिम में 71.23 प्रतिशत

मरवाही में 71.20 प्रतिशत

अकलतरा में 67.97 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा में 68.63 प्रतिशत

पामगढ़ में 60.20 प्रतिशत

जशपुर में 70.47 प्रतिशत

कुनकुरी में 72.66 प्रतिशत

पत्थलगांव में 71.25 प्रतिशत

कटघोरा में 71.63 प्रतिशत

कोरबा में 65.83 प्रतिशत

पाली-तानाखार में 79.35 प्रतिशत

रामपुर में 70.34 प्रतिशत

बैकुंठपुर में 73.56 प्रतिशत

बसना में 70.30 प्रतिशत

खल्लारी में 70.69 प्रतिशत

महासमुंद में 68.16 प्रतिशत

सरईपाली में 71.12 प्रतिशत

भरतपुर में 67.94 प्रतिशत

मनेन्द्रगढ़ में 69.90 प्रतिशत

लोरमी में 64.48 प्रतिशत

मुंगेली में 65.89 प्रतिशत

धरमजयगढ़ में 72.36 प्रतिशत

खरसिया में 81.43 प्रतिशत

लैलुंगा में 76.42 प्रतिशत

रायगढ़ में 71.23 प्रतिशत

अभनपुर में 60.13 प्रतिशत

आरंग में 68.60 प्रतिशत

धरसिंवा में 71.86 प्रतिशत

रायपुर शहर उत्तर में 54.50 प्रतिशत

रायपुर शहर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत

रायपुर शहर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत

रायपुर ग्रामीण में 53.80 प्रतिशत

चंद्रपुर में 62.50 प्रतिशत

जैजैपुर में 60.70 प्रतिशत

सक्ती में 68.90 प्रतिशत

बिलाईगढ़ में 69.18 प्रतिशत

सारंगढ़ में 78.04 प्रतिशत

भटगांव में 67.50 प्रतिशत

प्रतापपुर में 63.46 प्रतिशत

प्रेमनगर में 68.05 प्रतिशत

अंबिकापुर में 65.05 प्रतिशत

लुण्ड्रा में 70.50 प्रतिशत

सीतापुर में 68.40 प्रतिशत।

  सभी दिग्गज नेताओं कि किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी कांग्रेस और भाजपा सरकार बनाने के  अपने दावे कर रही हैं ।

 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होना है, तब तक इन दावों पर सभी को इंतजार रहेगा ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad